10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से खुल जायेगा रहीमाबाद चाय बागान

सिलीगुड़ी : करीब चार महीने से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद डुआर्स का रहीमाबाद चाय बागान सोमवार को फिर से खुलने जा रहा है. सिलीगुड़ी में उप-श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक के बाद इस बागान को फिर से खोलने पर सहमति बन गयी. हालांकि इससे पहले भी इस बागान को […]

सिलीगुड़ी : करीब चार महीने से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद डुआर्स का रहीमाबाद चाय बागान सोमवार को फिर से खुलने जा रहा है. सिलीगुड़ी में उप-श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक के बाद इस बागान को फिर से खोलने पर सहमति बन गयी. हालांकि इससे पहले भी इस बागान को खोलने को लेकर दो बार बैठक हो चुकी थी, लेकिन उसमें कोई हल नहीं निकल पाया था. आखिरकार शुक्रवार को हुई त्रिपक्षीय बैठक के बाद इस चाय बागान को खोलने का निर्णय लिया गया है.
इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से श्रम विभाग के अधिकारियों के अलावा बागान प्रबंधन के सदस्य तथा ट्रेड यूनियन के नेता उपस्थित थे. इसके साथ ही इस चाय बागान के सभी श्रमिकों को यथाशीघ्र काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है.
बागान खोले जाने के निर्णय के बाद जाहिर तौर पर श्रमिकों में भारी खुशी है. हालांकि इस चाय बागान के कई चाय श्रमिक रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे स्थानों पर चले गये हैं. ऐसे श्रमिकों को एक महीने के अंदर काम पर आने के लिए कहा गया है. त्रिपक्षीय बैठक के दौरान बागान प्रबंधन ने श्रमिकों के बकाये का यथाशीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया है.
बागान प्रबंधकों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सोमवार से चाय बागान खुलने के बाद अगले दो दिनों बाद से ही श्रमिकों के बकाये का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में इस चाय बागान को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक और त्रिपक्षीय बैठक बुलायी गयी है.
यह त्रिपक्षीय बैठक 23 जून को अलीपुरद्वार में होगी. संयुक्त श्रम आयुक्त समीर बसु का कहना है कि रहीमाबाद चाय बागान को सुचारु रूप से चलाने में श्रमिक प्रबंधन की मदद करेंगे. चाय श्रमिक यूनियन के नेताओं गोपाल प्रधान, विद्युत गुन, दीपक दास आदि ने चाय बागान के फिर से खोले जाने के निर्णय पर अपनी खुशी जाहिर की है. उल्लेखनीय है कि श्रमिकों के असंतोष की वजह से पांच जनवरी को यह चाय बागान बंद हो गया था. उसके बाद इस चाय बागान को खोलने के लिए कई कोशिशें नाकाम हो गयी थीं. इस चाय बागान में काम करने वाले करीब 740 चाय श्रमिक बेरोजगार हो गये थे.
चाय श्रमिकों का कहना है कि वह सभी सोमवार से ही काम पर लौटेंगे. जो चाय श्रमिक रोजी-रोजी के जुगाड़ में अन्यत्र चले गये हैं, उन्हें भी शीघ्र ही आने के लिए कहा जा रहा है. करीब 100 से भी अधिक चाय श्रमिक बाहर काम कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में इनके वापस लौट आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें