Advertisement
एनजेपी स्टेशन पर बैग चोरी करते दो पकड़ाये
सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर दो बदमाशों को पकड़ा गया है. शुक्रवार रात आरोपी एक यात्री का बैग लेकर भाग रहे थे तभी जीआरपी ने इनको दबोच लिया. यात्री को उसका बैग वापस कर दिया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी कार्यालय में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी स्वपन सरकार ने बताया कि पकड़े […]
सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर दो बदमाशों को पकड़ा गया है. शुक्रवार रात आरोपी एक यात्री का बैग लेकर भाग रहे थे तभी जीआरपी ने इनको दबोच लिया. यात्री को उसका बैग वापस कर दिया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी कार्यालय में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी स्वपन सरकार ने बताया कि पकड़े गये दोनों चोर असम के हैं.
असम के धुबड़ी निवासी विश्वजीत वर्मन और रविशेख अली को शनिवार को अदालत में पेश किया गया. इन दोनों का पिछला रिकॉर्ड जानने के लिये धुबड़ी पुलिस व जीआरपी से संपर्क किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी डिब्रूगढ़ से दिल्ली जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल कोच में सवार हुए. कूचबिहार स्टेशन पर इसी ट्रेन में परिमल सरकार नामक एक नवयुवक भी सवार हुआ. संयोग से परिमल इन दोनों के पास जाकर बैठा. इसके बाद धीरे-धीरे बातचीत हुई. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर परिमल थोड़ी देर के लिए कोच के गेट पर खड़ा हुआ. इतने में ही ये दोनों परिमल का बैग लेकर भागने लगे.
परिमल चिल्लाते हुए उन दोनों के पीछे भागा. परिमल की आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री और जीआरपी के जवानों ने मिलकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. परिमल के बैग में उसके माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व डिग्री के कुछ सर्टिफिकेट और कुछ कपड़े बरामद हुए. परिमल कूचबिहार के दीनहाटा का रहने वाला है. किसी परीक्षा के लिये वह मालदा जा रहा था. परिमल की प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी ने उसका बैग वापस कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement