टेबल टेनिस चैंपियन का मंत्री ने किया स्वागत

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर की रहनेवाली अंकिता दास ने महिला टेबल टेनिस में राष्ट्रीय खिताब जीत कर आज सिलीगुड़ी लौंटी. सिलीगुड़ी लौटने पर उनका जमकर स्वागत किया गया. एनजेपी स्टेशन पर मंत्री गौतम देव ने अंकिता को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अंकिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 9:23 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर की रहनेवाली अंकिता दास ने महिला टेबल टेनिस में राष्ट्रीय खिताब जीत कर आज सिलीगुड़ी लौंटी. सिलीगुड़ी लौटने पर उनका जमकर स्वागत किया गया.

एनजेपी स्टेशन पर मंत्री गौतम देव ने अंकिता को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अंकिता ने राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि यहां टेबल टेनिस लेकर एक इंडोर स्टेडियम है. लेकिन इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है.

इसका उपयोग क्यों नहीं हो रहा है, इस बारे में वह जानकारी लेंगे. दूसरी ओर घर लौटने पर अंकिता ने बताया कि यहां टेबल टेनिस के लिए और भी उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए. उसने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए उसने काफी अभ्यास किया था. जीत कर लौटने पर यहां के लोग काफी खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version