मालदा में भाजपा ने लगायी छलांग

एक सीट पर किया कब्जा मत प्रतिशत में भी भारी वृद्धि विरोधियों के उड़े होश मालदा : जिले में भाजपा की शक्ति बढ़ने से माकपा-कांग्रेस के खेमे में चिंता का माहौल दिख रहा है. भाजपा ने जहां मालदा के वैष्णवनगर विधानसभा सीट पर कब्जा किया है,वहीं जिले के अन्य 11 सीटों पर भी पार्टी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 7:39 AM
एक सीट पर किया कब्जा
मत प्रतिशत में भी भारी वृद्धि
विरोधियों के उड़े होश
मालदा : जिले में भाजपा की शक्ति बढ़ने से माकपा-कांग्रेस के खेमे में चिंता का माहौल दिख रहा है. भाजपा ने जहां मालदा के वैष्णवनगर विधानसभा सीट पर कब्जा किया है,वहीं जिले के अन्य 11 सीटों पर भी पार्टी को उम्मीद से अधिक वोट मिले हैं. कुल मिलाकर भाजपा को जिले में 16.51 प्रतिशत वोट मिले हैं. जो कि पूरे राज्य में भाजपा को मिले मत प्रतिशत से कहीं अधिक है. जिले के सूजापुर, मोथाबाड़ी, मालतीपुर विधानसभा केंद्रो में अल्पसंख्यक मतदाता अधिक हैं. लेकिन इन सीटों पर भी भाजपा उम्मीदवारों को काफी मत मिला है.
सूजापुर विधानसभा केंद्र में भाजपा को 10 हजार 393 वोट(6.28 प्रतिशत), मालतीपुर में 12 हजार 941(8.28 प्रतिशत) और मोथाबाड़ी केंद्र में 27 हजार 308 वोट(20.47 प्रतिशत) वोट मिले हैं. भाजपा को सबसे अधिक हविबपुर विधानसभा में वोट मिला है. यहां भाजपा को 41 हजार 656(22.59 प्रतिशत) वोट मिले हैं. इसके अलावा चांचल में 33 हजार 601(19.52 प्रतिशत), हरिश्चंद्रपुर में 25 हजार 889(15.05 प्रतिशत), मालदा में 29 हजार 111(15.96 प्रतिशत) और रतुआ विधानसभा केंद्र में 28 हजार 746(13.82 प्रतिशत) वोट मिला है.
भाजपा के इस बढ़ते जनाधार ने माकपा-कांग्रेस सहित तृणमूल की भी चिंता बढ़ा दी है. भाजपा का जनाधार बढ़ने की बात विरोधी नेताओं ने स्वीकार भी किया है.
माकपा नेता जीवन मित्र ने कहा कि मालदा में लगातार भाजपा की शक्ति बढ़ रही है. जनसंघ के समय से ही मालदा में भाजपा का प्रभाव है. जिले में पहली बार भाजपा एक सीट पर कब्जा जमा पायी है. भाजपा का जनाधार अन्य सभी पार्टियों के लिये चिंता का कारण बन रहा है. ऐसा चलता रहा तो भाजपा पूरे देश की एकमात्र शक्तिशाली पार्टी बन सकती है.
कांग्रेस के कालीसाधन राय ने कहा कि भाजपा को इस विधानसभा में जिस रफ्तार में वोट मिला है, कि अब इस पार्टी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
इस संबध में वैष्णवनगर केंद्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक स्वाधीन घोष ने कहा कि माकपा-कांग्रेस से जनता का विश्वास धीरे-धीरे उठने लगा है. हांलाकि तृणमूल पर बंगाल की जनता ने काफी विश्वास जताया है.
अब भाजपा का जनाधार भी काफी बढ़ा है. पूरे जिले में भाजपा को उम्मीद से अधिक वोट मिले हैं. जिस प्रकार जिले में अवैध अफीम की खेती हो रही है और इसमें तृणमूल नेताओं का नाम सामने आ रहा है,उससे आगामी दिनों में भाजपा एकमात्र विकल्प के रूप में जनता के समक्ष होगी.

Next Article

Exit mobile version