सीबीएसइ में सिलीगुड़ी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

सिलीगुड़ी की रंगोली मित्रा डीपीएस में टॉपर अन्य स्कूलों का भी अच्छा परिणाम सिलीगुड़ी : सीबीएसइ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सिलीगुड़ी के विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.दिल्ली पब्लिक स्कूल के कला विभाग की रंगोली मित्रा ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रही. इसके अलावा विज्ञान विभाग की रूचिका सामंत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 7:40 AM
सिलीगुड़ी की रंगोली मित्रा डीपीएस में टॉपर
अन्य स्कूलों का भी अच्छा परिणाम
सिलीगुड़ी : सीबीएसइ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सिलीगुड़ी के विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.दिल्ली पब्लिक स्कूल के कला विभाग की रंगोली मित्रा ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रही. इसके अलावा विज्ञान विभाग की रूचिका सामंत ने 96.5 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरा और वाणिज्य विभाग की दिशा खेतान ने 96.2 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
सिलीगुड़ी मॉडल हाई स्कूल के वाणिज्य विभाग के सौरभ सिंह ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है. विज्ञान विभाग के सौमदत्त देवनाथ ने 87.60 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा और कला विभाग की मउ घोष ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान अर्जित किया है.
रॉयल एकेडमी के वाणिज्य विभाग के राज बासफोर ने 86 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं कला विभाग की सुमीता वर्मन ने 81 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
जरमल्स एकेडमी के इशान बसु ने कला विभाग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विज्ञान विभाग में श्रीजीत मुखर्जी ने 93.2 प्रतिशत के साथ दूसरा और वाणिज्य विभाग के विदिश सिंहल ने 89.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान ग्रहण किया है.
केंद्रीय विद्यालय बेंगडूबी की दीपा राय ने कला विभाग के 81.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
एयरफोर्स विद्यालय सुकना की इला शेखर ने कला विभाग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है. वाणिज्य विभाग की सायोनिका वाग्ची ने 93.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और विज्ञान विभाग के सौभिव झवर ने 94 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
एयरफोर्स स्कूल बागडोगरा के दीपांकर सरकार ने कला विभाग में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, विज्ञान विभाग के अमन अग्रवाल ने 89.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय और वाणिज्य विभाग की अंकिता भुवनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डीएवी स्कूल फूलबाड़ी की दीपाली अग्रवाल ने विज्ञान विभाग में 95 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विज्ञान विभाग के त्रिपर्ना चक्रवर्ती ने 93.4 प्रतिशत के साथ दूसरा और कला विभाग के नयल तमांग ने 89 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version