पहाड़ के तृणमूल नेता आज कोलकाता में मिलेंगे दीदी से

दार्जिलिंग. जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन मुखिया के नेतृत्व में बुधवार को एक टोली पार्टी की शीर्ष नेता एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेगी. इस टोली में पहाड़ से तृणमूल के दो उम्मीदवार भी शामिल रहेंगे. यह जानकारी खुद श्री मुखिया ने दी. मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में हिल तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:57 AM
दार्जिलिंग. जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन मुखिया के नेतृत्व में बुधवार को एक टोली पार्टी की शीर्ष नेता एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेगी. इस टोली में पहाड़ से तृणमूल के दो उम्मीदवार भी शामिल रहेंगे. यह जानकारी खुद श्री मुखिया ने दी.
मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में हिल तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक हुई जिसमें हिल तृणमूल के महासचिव एनवी खवास, जेवी तामांग, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे. दो घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक के बाद श्री मुखिया पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि ममता दीदी के बुलावे पर आज ही उनके नेतृत्व में दार्जिलिंग सीट की पार्टी उम्मीदवार शारदा राई सुब्बा और कर्सियांग सीट की उम्मीदवार शांता छेत्री कोलकता रवाना होंगी. बुधवार को ममता दीदी के आवास पर होने वाली बैठक में हम लोग शामिल होंगे.

इसमें पहाड़ की पूरी चुनावी रिपोर्ट रखी जायेगी. इस बार तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में डेढ़ लाख वोट पड़े हैं, जो कि एक बड़ी सफलता है. यह सब दीदी को बताया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए एक अलग मंत्रालय की स्थापना की मांग भी हम लोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version