सिलीगुड़ी: रोगी स्वस्थ, परिवार का पता नहीं

सिलीगुड़ी.सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भरती रोगी अब पूरी तरह से स्वास्थ्य है,लेकिन उसके परिवार वालों का कोइ अता पता नहीं है. किसी परिजन के नहीं आने की वजह से अस्पताल से उसको छुट्टी नहीं दी जा रही है. सिलीगुड़ी के प्रमुख समाजसेवी तथा नॉर्थ बंगाल वोलेंटियरी ब्लड फोरम के अध्यक्ष सोमनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 2:52 AM
सिलीगुड़ी.सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भरती रोगी अब पूरी तरह से स्वास्थ्य है,लेकिन उसके परिवार वालों का कोइ अता पता नहीं है. किसी परिजन के नहीं आने की वजह से अस्पताल से उसको छुट्टी नहीं दी जा रही है.

सिलीगुड़ी के प्रमुख समाजसेवी तथा नॉर्थ बंगाल वोलेंटियरी ब्लड फोरम के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह अस्पताल पहुंचे.रोगी की चिकित्सा कर रहे डॉक्टर ओपू अधिकारी से उन्होंने बातचीत की. इसके अलावा वह रोगी से भी मिले. श्री चटर्जी ने बताया कि रोगी अपना नाम मो. उस्मान (70) बता रहा है.

अस्पताल के रजिस्टर में भी उसका यही नाम है.वह बिहार के छपरा जिले के जोगिया रसुलपुर इलाके का रहने वाला है. उसे कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भरती कराया गया था. उसकी चिकित्सा मेल मेडिसिन वार्ड में चल रही है और 35 नंबर बेड पर वह अभी भी अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रहा है. श्री चटर्जी ने इस पूरे मामले की जानकारी सिलीगुड़ी थाने को भी दे दी है. पुलिस का कहना है कि उस रोगी के परिजनों की तालाश की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version