उत्तर बंगाल में सीपीएम कार्यालयों पर हमला जारी

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के कई इलाकों में सीपीएम और वाम मोरचा से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यालयों पर हमले का सिलसिला जारी है. इन हमलों का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लग रहा है. शुक्रवार रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाने के बैरडांगी में तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने सीपीएम कार्यालय पर पेट्रोल छिड़क कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 8:12 AM

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के कई इलाकों में सीपीएम और वाम मोरचा से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यालयों पर हमले का सिलसिला जारी है. इन हमलों का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लग रहा है. शुक्रवार रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाने के बैरडांगी में तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने सीपीएम कार्यालय पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. बाद में स्थानीय लोगों ने दमकल बुलायी और आग पर काबू पाया गया.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आतंक का माहौल है. हालांकि तृणमूल के नेता अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं. दक्षिण दिनाजपुर के सीपीएम जिला सचिव नारायण विश्वास ने कहा कि तृणमूल के लोग हमारे नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पिछले कुछ दिनों से धमकी दे रहे हैं. अपने पार्टी कार्यालय पर हमले के खिलाफ हमलोग प्रतिवाद सभा करना चाहते थे. लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि नयी सरकार गठित होने के बाद पुलिस-प्रशासन इस तरह का काम करा है. वहीं तृणमूल नेता तथा गंगारामपुर नगरपालिका के उप-चेयरमैन अमलेन्दु सरकार ने कहा कि यह आरोप सरासर झूठ है.

इधर, जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति में सीपीएम के पार्टी ऑफिस पर कब्जा कर लिये जाने की खबर है. तृणमूल पर आरोप लगा है कि उसने सीपीएम की क्रांति-1 लोकल कमेटी के कार्यालय में तोड़फोड़ की और उस पर कब्जा कर लिया. सीपीएम ने क्रांति पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पार्टी की माल जोनल कमेटी के सचिव मिन्टू राय ने बताया कि तृणमूल के लोगों ने विजय जुलूस निकालने के दौरान हमारे कार्यालय पर हमला किया. कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें तोड़फोड़ की और तृणमूल का झंडा लगा दिया. वहीं तृणमूल के क्रांति ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष पंचानन राय ने कहा कि यह आरोप झूठा है.

कूचबिहार जिले में भी गंठबंधन समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर गंठबंधन नेताओं ने एक से आठ जून तक कूचबिहार के उन इलाकों का दौरा करने का निर्णय लिया है, जहां तृणमूल के लोगों ने आतंक मचाया हुआ है. सीपीएम के जिला सचिव तारिणी राय ने कहा कि शनिवार को कूचबिहार में गंठबंधन नेताओं की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें यह फैसला लिया गया कि हमलोग एक से आठ जून तक शीतलकुची, माथाभांगा, सिताई, दिनहाटा, कूचबिहार दक्षिण, कूचबिहार उत्तर, नाटाबाड़ी और तूफानगंज विधानसभा क्षेत्रों में हमले के शिकार गंठबंधन कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पास जायेंगे और उन्हें भरोसा दिलायेंगे.

इधर, मालदा जिले में आरोप लगा है कि तृणमूल के विजय जुलूस के दौरान सीपीएम कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उन पर बोतल से हमला किया गया. इस हमले में एक बच्चा भी घायल हो गया. इसमें दो सीपीएम कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इनमें से एक को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. बोतल फेंकने का आरोप जिस तृणमूल नेता पर लगा है, उसकी पत्नी इंगलिशबाजार नगरपालिका में तृणमूल की पार्षद है. इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. अस्पताल में भरती सीपीएम कार्यकर्ता का नाम प्रसेनजीत चौधरी है, जबकि हमले के आरोपी तृणमूल नेता का नाम जयंत दास है.

Next Article

Exit mobile version