कोलकाता एयरपोर्ट से साढ़े तीन किलो सोना जब्त
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने शनिवार देर रात थाई एयरवेज के सात विमान यात्रियों के पास से साढ़े तीन किलो ग्राम सोना जब्त किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से […]

कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम ने शनिवार देर रात थाई एयरवेज के सात विमान यात्रियों के पास से साढ़े तीन किलो ग्राम सोना जब्त किया.
वे सभी देर रात थाई एयरवेज के विमान से बैकांक से कोलकाता आये थे. उन्होंने अपने पॉकेट में सोना छिपा कर रखा था. तलाशी के दौरान उन सभी के पास से साढ़े तीन किलो गोल्ड बार जब्त किया गया.
जब्त सोने की कीमत एक करोड़ दो लाख एक हजार 190 रुपये बतायी गयी है. पकड़े गये विमान यात्रियों में विवेक सिंह और उसके साथी शामिल हैं. बताया जाता है कि वे तस्करी के लिए बैकांक से सोना लेकर कोलकाता आये थे. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं.