20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने से बिफरे व्यवसायी

सिलीगुड़ी: काश्मीर में पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा में गणतंत्रता व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. वहां असुरक्षा का माहौल है. वहीं दूसरी ओर, सिलीगुड़ी सुरक्षित है. यहां शांति का माहौल है. इसे मिनी इंडिया भी कहा जाता है. यहां लोगों के गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम का प्रशासन साथ नहीं दे रहा है. सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी: काश्मीर में पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा में गणतंत्रता व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. वहां असुरक्षा का माहौल है. वहीं दूसरी ओर, सिलीगुड़ी सुरक्षित है. यहां शांति का माहौल है. इसे मिनी इंडिया भी कहा जाता है.

यहां लोगों के गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम का प्रशासन साथ नहीं दे रहा है. सिलीगुड़ी के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना सामने आ रही है. गौरतलब है कि सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति अपने बूते पर पिछले 12 वर्षो से सेवक रोड से लेकर हिलकार्ट रोड स्थित मेघदूत सिनेता हॉल तक बिना किसी को बाधा दिये, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम करता आया है. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं. व्यवसायी वर्ग के इस राष्ट्र प्रेम के लिए किसी ने पीठ नहीं थपथपायी, लेकिन पार्टी फंड के लिए चंदा या सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य कार्य के लिए हर संगठन उनके पास आते हैं. गणतंत्र दिवस न मनाने नहीं दिये जाने के कारण व्यवसायी वर्ग ही नहीं, सभी संगठन क्षुब्ध हैं.

‘ दुर्गापूजा के दौरान दो-तीन तक विसर्जन आदि के लिए सड़क जाम रहती है, ट्रैफिक की समस्या होती है. जुलूस, राजनीतिक सभाएं आदि से ट्रैफिक समस्या चरम पर होती हैं. हम गणतंत्र दिवस तीन घंटे में पूरा कर लेते हैं. किसी तरह की बाधा नहीं करते. हमने प्रशासन को पिछले 12 सालों में कभी शिकायत का मौका नहीं दिया. फिर हमें 65 वां गणतंत्र दिवस क्यों नहीं मनाये दिया जा रहा है?’
विजय कुमार गुप्ता, महासचिव, हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति

‘प्रशासन ने हमें हिलकार्ट रोड के अलावा दूसरी कोई अन्य जगह भी मुहैया नहीं करवाया. छात्रों को हम क्या जबाव दें, जो पिछले डेढ़ माह से तैयारी कर रहें है. मेरा मोबाइल की दुकान है. लेकिन गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस मनाने में जो आनंद मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. डेढ़ माह का हमारा श्रम, हमारा विजन, सेवा आदि को प्रशासन के असहयोग ने पानी फेर दिया.’
राजू पाल, संयुक्त सचिव, हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति

‘इस बार तो गणतंत्र दिवस रविवार छुट्टी के दिन पड़ा था. दुकान बंद ही रहती है. सड़क सुनसान रहता है. ऐसे में ट्राफिक की समस्या भी नहीं होती.स्कूली छात्रों के साथ आर्मी का बैंड भी था. हम गरीब छात्रों को इस साल छात्रवृत्ति और सायकिल भी देंते. सच कहें तो यह लोकतंत्र है ही नहीं, जहां के वासियों को गणतंत्र दिवस तक मनाने की अनुमति न हो. सिलीगुड़ी के इतिहास में इतने खराब दिन कभी नहीं आयें.
आशीष गुप्ता, हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति

‘हम व्यवसायी है, लेकिन राष्ट्र प्रेम हममें भी है. एक दिन हम देश को देना चाहते है. अपने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को जानने का, भारत को जानने का, स्कूल के छात्रों से कुछ सुनने और समझने का हम मंच तैयार करते है, इस कार्यक्रम के माध्यम से. लेकिन सिल्वर जुबली वर्ष में हमें प्रशासन ऐसा तोहफा देगी! यह नहीं सोचा था.’
आकाश प्रसाद, हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति

‘मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि गणतंत्र दिवस को लेकर किसी को परेशानी हुई हो. डांगीपाड़ा से मोड़कर सेवक रोड के यात्री जाते थें. हम प्रशासन के इस रवैये से दुखी है.’

अरविंद प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें