22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी निगम: आठ नंबर वार्ड में लगाया गया ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण शिविर

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग के पहल और आठ नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद खुशबू मित्तल के सहयोग से मंगलवार को गल्ला मंडी नया बाजार व आस-पास के कारोबारियों की सुविधा के लिए वार्ड के ही पार्षद कार्यालय में एक दिन का ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ निगम […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग के पहल और आठ नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद खुशबू मित्तल के सहयोग से मंगलवार को गल्ला मंडी नया बाजार व आस-पास के कारोबारियों की सुविधा के लिए वार्ड के ही पार्षद कार्यालय में एक दिन का ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण शिविर लगाया गया.

शिविर का शुभारंभ निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो, ट्रेड लाइसेंस विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) कमल अग्रवाल व वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल ने एक समारोह के दौरान संयुक्त रूप से किया. दिन भर चले इस शिविर के सफल आयोजन में निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों अरूणाभ दत्त, विद्याभूषण चक्रवर्ती उर्फ भास्कर, सुभाष हेला, महेश साहनी के साथ-साथ भाजपा की आठ नंबर वार्ड कमेटी के सदस्यों की पूरी टीम बिन्नू अग्रवाल, सुशील मित्तल, मनोज गोयल, संदीप मित्तल, भवेश सरावगी, शशि जैन, अजय चौधरी, मनीष अग्रवाल, हरिकिशन सोनी व सभी कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही. ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण के लिए दिन भर कारोबारियों का तांता लगा रहा. वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल ने बताया कि दिन भर चले शिविर के दौरान कुल 261 आवेदन और कुल 1 लाख 61 हजार 110 लाख रूपये जमा हुए. वार्ड कमेटी के सचिव सीताराम डालमिया ने कहा कि कारोबारियों और वार्ड वासियों को हरेक सुविधा मुहैया करायी जा रही है. श्री डालमिया ने कहा कि अब वार्ड वासियों और कारोबारियों को होल्डिंग टैक्स जमा देने के लिए भी निगम के प्रशासनिक भवन में दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. प्रत्येक शनिवार को सुबह 10बजे से 11बजे तक वार्ड पार्षद के कार्यालय में ही वार्ड वासी होर्डिंग टैक्स जमा दे सकते हैं.

सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन (एसएमए) के महासचिव गौरीशंकर गोयल ने बताया कि आगामी महीने की नौ तारीख को निगम के सहयोग से एसएमए बिल्डिंग में ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण शिविर लगाया जायेगा. एमएमआइसी कमल अग्रवाल ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण में निगम ने नियमों में काफी सरलीकरण किया है.

कारोबारियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए निगम की वाम बोर्ड पूरी तरह गंभीर है. श्री अग्रवाल ने बताया कि नौ जून से पहले शहर में चार अलग-अलग दिन विभिन्न जगहों पर ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण शिविर लगाया जायेगा. दो जून को सेवक रोड स्थित हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन कार्यालय, चार जून को नॉर्थ बंगाल मर्चेंट एसोसिएशन कार्यालय, सात जून को हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति व नौ जून को एसएमए कार्यालय में यह शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel