राजनीतिक हिंसा की जानकारी नहीं: राज्यपाल
सिलीगुड़ी:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को राज्य में राजनीतिक हिंसा की कोई जानकारी नहीं है. यह बात उन्होंने स्वयं मानी है. बुधवार को श्री त्रिपाठी करीब 11 बजकर 45 मिनट पर बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे. यहां से उन्हें सड़क मार्ग द्वारा दार्जिलिंग स्थित राजभवन जाना था. बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने उनसे […]
सिलीगुड़ी:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को राज्य में राजनीतिक हिंसा की कोई जानकारी नहीं है. यह बात उन्होंने स्वयं मानी है. बुधवार को श्री त्रिपाठी करीब 11 बजकर 45 मिनट पर बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे. यहां से उन्हें सड़क मार्ग द्वारा दार्जिलिंग स्थित राजभवन जाना था. बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल किये.
पहला सवाल यही था कि राज्य में राजनीतिक हिंसा की उनके पास क्या जानकारी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजनीतिक हिंसा की कोई खबर उनके पास नहीं है. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति के संबध में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह पायेंगे.
उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद कई जगह राजनीतिक पार्टियों के बीच हिंसक संघर्ष की घटनाएं हुयी हैं. राज्यपाल के स्वागत में दार्जिलिंग के जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव, सिलीगुड़ी महकमा शासक राजनवीर सिंह कपूर, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी हेडक्वाटर इंद्रजीत चक्रवर्ती सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. बागडोगरा हवाई अड्डे से राज्यपाल का कारवां दार्जिलिंग राजभवन के लिये रवाना हुआ. आगामी सात जून तक राज्यपाल दार्जिलिंग स्थित राजभवन में रहेंगे.