profilePicture

मकान ढहने से एक मजदूर की मौत, छह घायल

सिलीगुड़ी: अनियोजित ढंग से बन रहे एक मकान के ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना में छह लोग घायल हो गये हैं. यह घटना दार्जिलिंग जिले के सुखियापोखरी थाने के पोखरियाबोंग बाजार में घटी है. घायलों को दार्जिलिंग सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृत मजदूर के शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 1:57 AM
सिलीगुड़ी: अनियोजित ढंग से बन रहे एक मकान के ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी. इस घटना में छह लोग घायल हो गये हैं. यह घटना दार्जिलिंग जिले के सुखियापोखरी थाने के पोखरियाबोंग बाजार में घटी है. घायलों को दार्जिलिंग सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सुखियापोखरी थाने की पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है.

सुखियापोखरी थाना अंतर्गत पोखरियाबोंग बाजार इलाका निवासी लकपा नूपू शेरपा अपने चार मंजिला मकान की मरम्मत का काम करा रहे थे. मरम्मत के लिए इन्होंने ने इस्लामपुर से सात मजदूरों को बुलाया था. मरम्मती का कार्य पिछले कुछ दिनों से चल रहा है. दिन भर काम करने के बाद सभी मजदूर उसी मकान में रात गुजारते थे. गुरुवार की तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे मकान ढह गया. मलबे में दब जाने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गयी है.

पुलिस ने मृतक की पहचान मुस्तफा अली (30) के रूप में कराया है. वह उत्तर दिनाजपुर जिले के अंतर्गत इस्लामपुर के सुजाली इलाके का निवासी था. इसके अतिरिक्त इस्लामपुर के सुजाली निवासी एमडी करीम (27), मोफीज आलम (19), मोक्तार आलम (20), और इस्लामपुर के रामगंज इलाका निवासी हमीदुल रहमान (22) एमडी कासेम (20) और मुजीबुल रहमान (19) जख्मी हुए है. इन छह मजदूरों को दार्जिलिंग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक अमित पी. जवालगी ने बताया कि पोखरियाबोंग बाजार निवासी राजेश प्रधान की पत्नी सुशीता प्रधान ने मकान मालिक के खिलाफ भारतीय दंड विधान 304(ए), 338 और 337 के तहत मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी मकान मालिक लकपा नूपू शेरपा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है.

Next Article

Exit mobile version