लड़की ने ठुकराया, युवक ने मौत को गले लगाया
मरने से पहले खून से लिखा सुसाइड नोट सिलीगुड़ी : हमारा दिल नहीं सुनने को राजी नहीं होता और वो भी प्रेम का मामला हो तो कतइ नहीं. प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने पर इस तरह की बातें और आत्महत्या का मामला अक्सर सुर्खियों में रहता है. फिर से एक ऐसी ही घटना सिलीगुड़ी नगर निगम […]
मरने से पहले खून से लिखा सुसाइड नोट
सिलीगुड़ी : हमारा दिल नहीं सुनने को राजी नहीं होता और वो भी प्रेम का मामला हो तो कतइ नहीं. प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने पर इस तरह की बातें और आत्महत्या का मामला अक्सर सुर्खियों में रहता है. फिर से एक ऐसी ही घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड में घटी है.
लड़की द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराये जाने पर युवक ने खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम रंजन पांडे बताया गया है. 19 वर्षीय बेटे का शव देखकर माता का कलेजा फट गया वहीं पिता के आंखो से आंसू रूकने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. शव के पास से पुलिस को खून से लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस मृतक का मोबाइल खंगाल रही है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 स्थित दुर्गा नगर इलाके में शनिवार की सुबह अपने 19 वर्षीय बेटे का शव देखकर माता-पिता सन्न रह गये.
मृत रंजन पांडे पिछले कई वर्षों से दुर्गानगर इलाके के एक किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार की रात रंजन का परिवार किसी रिश्तेदार के यहां गया था. शनिवार की सुबह घर पहुंचते ही रंजन का शव मिला. उसके शव के पास एक कागज का टुकड़ा पड़ा था. उसमें खून से बांग्ला में लिखा था कि तूमको मैं प्यार करता हूं, तूम मुझे मत भूलो. घटना की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. रंजन को देखने के लिये इलाकावासियों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.
घटना की जानकारी भक्तिनगर थाने की पुलिस को दी गयी. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंजन इलाके की एक लड़की को पसंद करता था. हाल ही में उसने अपना प्रेम प्रस्ताव उसके सामने रखा. जवाब में लड़की ने रंजन का प्रस्ताव ठुकरा दिया. यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सका. स्वंय को घर में अकेला पाकर मौत को गले लगा लिया.
पुलिस ने रंजन के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. सबूत के तौर पर खून से लिखा सुसाइड नोट भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. भक्तिनगर थाने की पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह मामला आत्महत्या का लगता है. अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी है. पुलिस मृतक के मोबाइल को खंगाल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की जांच निर्भर है.