Advertisement
बार-बालाओं की महफिल के नाम पर देह व्यापार
मालदा : मालदा के कई होटलों, ढाबों और निजी मनोरंजन पार्कों में नाच-गाने की महफिल के बीच बार-बालाओं का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. हाल ही में पुलिस ने देह व्यापार के अड्डों के खिलाफ अभियान चलाकर कई लोगों की धर-पकड़ की तो यह मामला उजागर हुआ. मालदा जिले के पड़ोसी राज्यों बिहार-झारखंड और […]
मालदा : मालदा के कई होटलों, ढाबों और निजी मनोरंजन पार्कों में नाच-गाने की महफिल के बीच बार-बालाओं का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. हाल ही में पुलिस ने देह व्यापार के अड्डों के खिलाफ अभियान चलाकर कई लोगों की धर-पकड़ की तो यह मामला उजागर हुआ. मालदा जिले के पड़ोसी राज्यों बिहार-झारखंड और पड़ोसी देश बांग्लादेश से इन बार- बालाओं को बदमाश गिरोह ला रहे हैं. जैसा कि होता है, यह पूरा धंधा बाहुबलियों के संरक्षण में चल रहा है.
बदमाशों का एक गिरोह नाच-गाने की महफिलों के नाम पर कमसिन युवतियों से देह व्यापार करवा कर मोटा माल कमा रहा है. बार-बालाओं का अर्द्धनग्न नृत्य पेश करके और इसके बाद देह व्यापार करवाकर, इस धंधे के सरगना एक-एक रात में लाखों रुपये कमा रहे हैं. इनके जाल में फंसकर कुछ व्यवसायी और युवक अपना सबकुछ लुटा रहे हैं.
पुलिस को पता चला है कि शहर के कई होटलों और एक-दो निजी मनोरंजन पार्कों में नाच-गाने के नाम पर देह व्यापार की जानकारी पुलिस को मिली है. देह व्यापार के अलावा बार-बालाओं के नाच-गान की गैरकानूनी महफिलों में ड्रग्स खरीद-बिक्री का धंधा भी जोरों पर चल रहा है. अभी तक यह सब दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों के नाइटक्लबों में होने की बात सुनने को मिलती थी, लेकिन ऐसा मालदा में होने की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement