इलाका दखल को लेकर दो गुटों में झड़प

मालदा: रविवार की देर रात इलाका दखल को लेकर दो असामाजिक गुटों के बीच जमकर बमबाजी व गोलियां चलीं. इससे जिले के कालियाचक थाना के सुल्तानगंज में तनाव फैल गया. 34 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर ही हमला बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

मालदा: रविवार की देर रात इलाका दखल को लेकर दो असामाजिक गुटों के बीच जमकर बमबाजी व गोलियां चलीं. इससे जिले के कालियाचक थाना के सुल्तानगंज में तनाव फैल गया. 34 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया.

खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अश्रूगैस के गोले छोड़े. इसके बाद भी जब हालात पर काबू नहीं हुआ तो पुलिस ने हवा में छह राउंड गोली चलायी. बाद में डीएसपी (सदर) सिद्धार्थ दोरजी मौके पर रैफ के साथ पहुंचे. कल शाम से ही इलाके में तासजुल शेख व रविवुल इस्लाम गुट के बीच विवाद चल रहा था.

रात 10 बजे के करीब दोनों ही गुट एक दूसरे पर बमबाजी व गोली बरसाने लगे. लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय मार्ग पर दोनों ही गुटों के बीच जम कर संघर्ष हुआ. इस संघर्ष के पीछे इलाका दखल मुख्य वजह है या यह कोई राजनीतिक संघर्ष है, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि दोनों ही ओर से बमबाजी की घटना हुई. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस द्वारा शून्य में फायरिंग करने की घटना से उन्होंने इंकार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को लक्ष्य कर बम फेंका गया. इस मामले में आठ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना को लेकर विधायक इशा खान चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक से मिल कर इस घटना पर कड़ा कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहा है. इसका असर चुनाव पर पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version