सम्मान समारोह: उद्योग जगत को सीएम का कड़ा संदेश, कहा बात नहीं, काम करें

कोलकाता. लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जहां अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को पहली ही प्रशासनिक बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें काम के अलावा आैर कुछ भी मंजूर नहीं है. अब उन्होंने राज्य के उद्योग व वाणिज्य जगत को संदेश दिया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 1:49 AM
कोलकाता. लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जहां अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को पहली ही प्रशासनिक बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें काम के अलावा आैर कुछ भी मंजूर नहीं है. अब उन्होंने राज्य के उद्योग व वाणिज्य जगत को संदेश दिया है कि अब उन्हें काम के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है.

राज्य के तमाम चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मुख्यमंत्री के सम्मान में मंगलवार को आयोजित अभिनंदन समारोह काे संबोधित करते हुए ममता ने उद्योग जगत के तमाम बड़े-छोटे उद्यमियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि बातें बहुत हो चुकी हैं. अब बात नहीं, काम करें. केवल बात करने से काम नहीं चलेगा.

उद्योग व वाणिज्य जगत को स्पष्ट संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक मंदी की दुहाई देने से अब काम नहीं चलेगा. बाजार मंदा चल रहा है या फिर बाजार को मंदा किया जा रहा है, यह देखने की बात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल निवेश के लिए भारत में सबसे बेहतर स्थल है. कोई उद्योगपति यह नहीं कह सकता है कि उससे उद्योग लगाने के लिए किसी ने पैसे मांगे हैं. अगर ऐसा कोई करता है तो हमें बताएं, सरकार कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कुछ हितों का टकराव होता है, पर यह तो हर जगह देखने को मिलता है. एक परिवार में भी ऐसी घटना होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग लगाने के लिए लैंड मैप भी है आैर लैंड बैंक भी. इसलिए आयें आैर निवेश करें.

Next Article

Exit mobile version