..तो बच जाती डीआइजी के बेटे की जान

सिलीगुड़ी: पूर्णिया रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा के इकलौते बेटे रक्षित सिंह मीणा को घटना के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. घटना के बाद उसके दोस्त उसे हॉस्टल ले गये. सुबह में जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो दोस्त बगल के मणिपाल सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

सिलीगुड़ी: पूर्णिया रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा के इकलौते बेटे रक्षित सिंह मीणा को घटना के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. घटना के बाद उसके दोस्त उसे हॉस्टल ले गये. सुबह में जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो दोस्त बगल के मणिपाल सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले गये. वहां से उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया, पर रास्ते में ही रक्षित की सांस छूट गयी.

सिक्किम के डीआइजी विनीत विनायक ने बताया कि रक्षित को अगर समय पर इलाज मुहैया कराया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है. सभी स्थानीय हैं. घटना के पीछे रेस्टोरेंट में स्थानीय लड़कों से हुआ विवाद है. रेस्टोरेंट से निकलने के बाद स्थानीय लड़कों ने रक्षित व उसके दोस्तों को पकड़ लिया और लात-घूंसे के साथ लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. इसके बाद सभी स्थानीय लड़के वहां से भाग निकले.

शनिवार की देर रात रक्षित अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ सोनाम ग्याछो मार्ग स्थित कैफे लाइव एंड लाउड डिस्को गया था. उसके साथ गर्ल फ्रेंड भी थी. डिस्को में पहले से आधा दर्जन से अधिक स्थानीय युवक मौजूद थे. स्थानीय लड़के रक्षित की गर्ल फ्रेंड के साथ छेड़खानी करने लगे. जब रक्षित व उसके दोस्तों ने विरोध किया, तो दूसरा गुट भिड़ गया. फिर दोनों गुटों में झड़प होने लगी. हालांकि, डिस्को के बाउंसर ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया, लेकिन स्थानीय युवक रक्षित व उसके दोस्तों को सबक सिखाना चाहते थे. वे सभी डिस्को के बाहर इंतजार करने लगे.

रक्षित व उसके दोस्त जब बाहर निकले, तो इन लड़कों ने हमला बोल दिया. गिरफ्तार पांचों लड़के बड़े घर के हैं. पुलिस ने पूर्व ऊर्जा सचिव के पुत्र सोनम नामग्याल, सैन्य अधिकारी के पुत्र उग्गेन नामग्याल, लाडेन वांडी, शेरपा, विधान प्रधान व गुरमे वांग्चुक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार किये पांच लोगों- ग्यूरमी वांग्यांग भूटिया, विधान प्रधान, लोडेन शेरपा, सोनाम नामग्याल व उगेन लामा को पूर्व सिक्किम जिला कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया. इन्हें पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

पूर्वी सिक्किम के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि छठे आरोपित को पुलिस तलाश कर रही है. सोमवार को दो बाउंसर को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम हैं-फूर्बा तमांग और कर्ण हांग सुब्बा. साथ ही सिक्किम के नाइट क्लबों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि रात के 11 बजे शराब पीना और पिलाना बंद करे. साथ ही साढ़े 11 बजे के बाद बार बंद रहेंगे. क्लबों को तकनीकी व्यवस्था दुरस्त रखने को कहा गया है. कारण जिस बार में यह घटना हुई थी, उसका सीसीटीवी कैमरा खराब था. वहीं, दूसरी ओर सिक्किम मणिपाल इन्फोरमेनशन टेक्‍नोलॉजी शिक्षण संस्थान के प्रशासन ने भी रात को कैंपस से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. रक्षित के दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ की. इधर, उसके सहपाठियों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला.

Next Article

Exit mobile version