महेश नवमी महोत्सव 12 को, तैयारियां पूरी

सिलीगुड़ी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सिलीगुड़ी में माहेश्वरी समाज अपने कुल देवता भोले शंकर (महेश) की आराधना महेश नवमी के रूप में 12 जून यानी रविवार को करने जा रहे हैं. इस दिन को पूरा समाज महेश नवमी महोत्सव-16 के रूप मनायेगा. इसके भव्य आयोजन हेतु माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी, माहेश्वरी युवा संस्था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 1:56 AM
सिलीगुड़ी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सिलीगुड़ी में माहेश्वरी समाज अपने कुल देवता भोले शंकर (महेश) की आराधना महेश नवमी के रूप में 12 जून यानी रविवार को करने जा रहे हैं.

इस दिन को पूरा समाज महेश नवमी महोत्सव-16 के रूप मनायेगा. इसके भव्य आयोजन हेतु माहेश्वरी सभा सिलीगुड़ी, माहेश्वरी युवा संस्था, माहेश्वरी महिला मंडल व उत्तर बंगाल माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त पहल पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. साथ ही महेश के अनुयायियों द्वारा जी-तोड़ मेहनत की जा रही है. रविवार को एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में दिन भर धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विविध प्रतियोगिताएं होंगी व मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन भी होगा.

सुबह आठ बजे नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा के अग्रसेन रोड स्थित माहेश्वरी भवन के कैम्पस से कलरफूल शोभायात्रा शहर में निकलेगी. अलौकिक झांकियों के साथ यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करेगी और माहेश्वरी सेवा सदन में पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान में तब्दील हो जायेगी. बाबा का रूद्राभिषेक के साथ आराधना की जायेगी. इसके बाद रक्तदान शिविर, नेत्र व मधुमेह जांच शिवर के साथ-साथ लूडो, अंताक्षरी, महेंदी, आर्ट व क्राफ्ट, चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. शाम को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जायेगा. साथ ही भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version