राज्य सरकार ने सभी तरह से सहयोग किया है. विचार यह है कि कैसे मौजूदा बुनियादी ढांचे का पुनर्विकास किया जाए और इसे राज्य में बढ़ाया जाये. केंद्र सरकार ने पहले ही राज्य में निवेश का हिस्सा बढ़ा चुकी है. वर्ष 2016-17 में रेल मंत्रालय ने बंगाल में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 4000 करोड़ रुपये आवंटित किया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर के लिए एकीकृत यातायात प्रणाली बनाने का विचार है. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के सदस्य हेमंत कुमार व एके मित्तल ने भी रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी. चेंबर के अध्यक्ष मनीष गोयनका ने स्वागत भाषण रखा और उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
लेटेस्ट वीडियो
पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधारभूत ढांचा विकसित करने पर रेल मंत्री का जोर, जल्द शुरू होगा वैगन उत्पादन
कोलकाता:बर्दवान जिले के कुल्टी में रेल वैगन कारखाना स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है और बहुत जल्द यहां रेल वैगन का उत्पादन शुरू हो जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दी. उन्होंने बताया कि इस कारखाने […]
Modified date:
Modified date:
कोलकाता:बर्दवान जिले के कुल्टी में रेल वैगन कारखाना स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है और बहुत जल्द यहां रेल वैगन का उत्पादन शुरू हो जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दी. उन्होंने बताया कि इस कारखाने का शिलान्यास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने रेल मंत्रित्व काल में वर्ष 2011 में किया था और उसके बाद से यहां कारखाना स्थापित करने का काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि रेलवे ने दो सार्वजनिक क्षेत्रों को संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है और हमारी, इसमें अप्रत्यक्ष भागीदारी होगी. यह परियोजना बहुत जल्द चालू कर दी जाएगी. यह परियोजना स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) और आरआइटीइएस लिमिटेड (राइट्स) के बीच का संयुक्त उपक्रम है, जिसका नाम सेल-आरआइटीइएस बंगाल वैगन इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड है.
इस मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पश्चिम बंगाल में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय इसके लिए निवेश बढ़ाया है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समग्र और विस्तृत वार्ता हुई थी. मुख्यमंत्री स्वयं एक बेहद सफल रेलमंत्री रह चुकी हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

