जलपाईगुड़ी : तृणमूल के दो गुटों के बीच विवाद सड़क पर

कांग्रसे नेता को पार्टी में शामिल करने का विरोध अंचल कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोरचा पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला,सड़क जाम जलपाईगुड़ी : कांग्रेस के पंचायत सदस्य को अपनी पार्टी में शामिल कर ग्राम पंचायत पर कब्जे को लेकर तृणमूल कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर से सामने आ गई है. ब्लॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 9:01 AM
कांग्रसे नेता को पार्टी में शामिल करने का विरोध
अंचल कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोरचा
पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला,सड़क जाम
जलपाईगुड़ी : कांग्रेस के पंचायत सदस्य को अपनी पार्टी में शामिल कर ग्राम पंचायत पर कब्जे को लेकर तृणमूल कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर से सामने आ गई है. ब्लॉक अध्यक्ष के विरूद्ध शनिवार को तृणमूल अंचल कमेटी ने सुरकापाड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला जड़ दिया.
यहां तक कि अपनी ही पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ सैकड़ों तृणमूल समर्थक पंचायत कार्यालय के सामने सड़क अवरोध कर खड़े रहे. दूसरी तरफ नागराकाटा के पार्टी विधायक सुकरा मूंडा की उपस्थिति में ही तृणमूल समर्थकों ने नागराकाटा शहर में बाजार तथा दुकान आदि को बंद करा दिया. नागराकाटा के सुलकापाड़ा ग्राम पंचायत में कुल 20 सीटें हैं. इनमें से 11 पर कांग्रेस, एक पर निर्दलीय तथा आठ पर वाम मोरचा का कब्जा था. इस बीच, एक बार फिर से राज्य में तृणमूल सरकार की वापसी के बाद पार्टी नेता और समर्थक विरोधियों के ग्राम पंचायत को तथा पंचायत समितियों पर कब्जा करने में लग गये हैं.
शुक्रवार को नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष अमर नाथ झा के नेतृत्व में सुलकापाड़ा ग्राम पंचायत के 11 कांग्रेस सदस्य तृणमूल में शामिल हो गये. इस अवसर पर जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चन्द्र वर्मन भी उपस्थित थे. इस बीच, शनिवार की सुबह सुलकापाड़ा तृणमूल अंचल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गनी तथा अल्पसंख्यक सेल के नेता अब्दुल घानी के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने पार्टी का झंडा लगाकर पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया.
500 से भी अधिक तृणमूल समर्थक ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ झा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इन लोगों ने अमरनाथ झा को उनके पद से हटाने की मांग कर रहे थे. इन लोगों का कहना था कि कांग्रेस नेता तथा पंचायत सदस्य लतीफुल इस्लाम का तृणमूल में शामिल होने का समर्थन नहीं करेंगे.
यह लोग लतीफुल को पार्टी में शामिल नहीं करने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटा तक सड़क जाम करने की वजह से वाहनों की आवाजाही अस्त-व्यस्त हो गई. सुलकापाड़ा तृणमूल अंचल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के खिलाफ इलाकाई लोगों की काफी शिकायतें हैं. वह शुरू से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ काम करते रहे और उसी लतीफुर इस्लाम को पार्टी में शामिल करने की कोशिश की जा रही है. वह लोग किसी भी कीमत पर इन लोगों को पंचायत बोर्ड नहीं बनाने देंगे.
क्या कहते हैं लतीफुर इस्लाम
इस मामले में लतीफुर इस्लाम का कहना है कि विकास को ध्यान में रखकर ही वह सभी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता बेवजह उनका विरोध कर रहे हैं.
तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ झा का कहना है कि सभी अंचल कमेटी से बातचीत कर ही कांग्रेस नेताओं को तृणमूल में शामिल किया गया है. सुलकापाड़ा के नेता क्यों विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, समझ में नहीं आ रहा. वह लोग पार्टी का नाम खराब कर रहे हैं. जिला कमेटी को पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है.
क्या कहते हैं सांसद
तृणमूल कांग्रेस के जिला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष तथा सांसद विजय चन्द्र वर्मन ने कहा है कि सुलकापाड़ा ग्राम पंचायत के सभी कांग्रेस सदस्य तृणमूल में शामिल हो गये हैं. पार्टी के अंदर जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पार्टी किसी भी प्रकार से इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के ही कुछ नेताओं द्वारा दुकान आदि बंद कराने के कारण नागराकाटा बाजार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. परिस्थिति से निपटने के लिए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Next Article

Exit mobile version