मालदा में दो स्थानों पर गोलीबारी से खलबली

मालदा. मालदा जिले के दो अलग थाना इलाके में हुयी गोलीबारी में चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने दो की हालत काफी नाजुक बतायी है. आतंक की यह घटना मानिकचक थाना अंतर्गत डोमहाट और इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत सट्टारी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 1:42 AM
मालदा. मालदा जिले के दो अलग थाना इलाके में हुयी गोलीबारी में चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने दो की हालत काफी नाजुक बतायी है. आतंक की यह घटना मानिकचक थाना अंतर्गत डोमहाट और इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत सट्टारी गांव में घटी है.

मानिकचक के मंटू घोष(35) एवं विश्वजीत प्रमाणिक(40) और इंगलिश बाजार के मिठू सरकार(45) को गोली लगी है. जबकि मलय सरकार किसी धारदार हथियार से जख्मी हुआ है. मिठू सरकार और मलय सरकार का आपस में मामा और भांजे का संबध है. दोनों थानों में मूल आरोपी सहित कुल दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शनिवार की देर रात दोनों घटना घटने के बाद खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं सकी है.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना मानिकचक के डोमहाट इलाके में घटी. पेशे से दरजी मंटू घोष गरमी के कारण दुकान के सामने सोये हुए थे. उसके बगल में उसका मित्र विश्वजीत प्रमाणिक भी सोया था. उसी समय मिठून मंडल सहित चार से पांच बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. मंटू घोष को जान से मारने के उद्देश्य से गोली चलायी गयी थी. पीड़ितों के चिल्लाने पर कई राउंड हवा में फायरिंग कर बदमाश इलाके से फरार हो गये.

दूसरी ओर इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत सट्टारी गांव में बिजली कट जाने से मिठू सरकार व उनका भांजा मलय सरकार रास्ते पर टहल रहे थे. तभी दीपक कर्मकार नामक एक स्थानीय बदमाश अपने दल के साथ इन दोनों पर हमला कर दिया. मिठू पर गोली चलाने के बाद बदमाशों ने मलय पर धारदार हथियार से वार किया और फरार हो गये. मानिकचक के घायल मंटू घोष के भाई अभिजीत घोष ने बताया कि एक पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर ही मिठून मंडल ने अपने दल के साथ इस कांड को अंजाम दिया है. श्री घोष ने बताया कि मिठून की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. उसके बाद भी वह डोमहाट गांव में ही रहती थी. हमारे घर उनका आना-जाना था. इसी बात को लेकर मिठून हमेशा हमारे परिवार को संदेह की नजर से देखता था. इसी संदेह की वजह से उसने भाइ पर गोली चलाइ है.

इधर,सट्टारी गांव में घायल मलय सरकार ने बताया कि शनिवार की सुबह इलाके के एक बदमाश दीपक कर्मकार को गैरकानूनी शराब, जुआ, आग्नेयास्त्र के कारोबार में जुड़े होने की वजह से पुलिस को सौंप दिया गया. इसी वजह से दीपक और उसके दल ने जानलेवा हमला किया.

दोनों पीड़ित परिवार की ओर से आरोपियों के खिलाफ संबधित थानों में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इंगलिश बाजार व मानिकचक थाना इलाके में दो अलग-अलग घटना घटी है. दोनों घटनाओं में जानलेवा हमला हुआ है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी इलाके से फरार है, पुलिस उन्हें ढूंढ रही है.

Next Article

Exit mobile version