बंगाल के विकास में हिंदीभाषी समाज की भी अहम भूमिका : गौतम

सिलीगुड़ी. बंगाल के विकास में हिंदी भाषी समाज की भी अहम भूमिका रही है. ममता सरकार में हिंदी भाषियों के विकास के लिए जितने काम हुए वह इससे पहले कभी नहीं हुआ. यह कहना है ममता सरकार की दूसरी पारी के पर्यटन मंत्री गौतम देव का. वह सोमवार को सिलीगुड़ी के डागापुर स्थित मनोरंजन पार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 1:13 AM
सिलीगुड़ी. बंगाल के विकास में हिंदी भाषी समाज की भी अहम भूमिका रही है. ममता सरकार में हिंदी भाषियों के विकास के लिए जितने काम हुए वह इससे पहले कभी नहीं हुआ. यह कहना है ममता सरकार की दूसरी पारी के पर्यटन मंत्री गौतम देव का. वह सोमवार को सिलीगुड़ी के डागापुर स्थित मनोरंजन पार्क सेवन किंगडम में उत्तर बंग हिंदी भाषी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी समाज के चहुमुखी विकास के लिए ममता सरकार काफी गंभीर है. इस समाज के लिए बीते पांच वर्षों में काफी विकास कार्य हुए हैं और भी कई कार्य लंबित हैं. जिन्हें पर जल्द कार्य शुरू किया जाना है. इस समारोह के दौरान हिंदी भाषी समाज से मिले सम्मान और अपनत्व को देख श्री देव भावविभोर हो उठे और उन्होंने कहा कि यह बंगाल की मिट्टी और संस्कृति की ही देन है कि यहां हरेक भाषा-भाषी के लोग एक-दूसरे के साथ रचबस जाते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं.

इस मौके पर उत्तर बंग हिंदी भाषी समाज के अध्यक्ष संजय टिबड़ेवाल, सचिव अर्चना शर्मा के अलावा मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी लायंस क्लब के विभिन्न विंग, उत्तर बंगाल मर्चेंट एसोसिएशन व अन्य दर्जनों सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों ने मंत्री को गुलदस्तां देकर जोरदार स्वागत किया और तहे दिल से गले भी लगाया. इसी मौके पर उत्तर बंग हिंदी भाषी समाज की ओर आयोजित टैलेंट अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सीबीएसइ बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 125 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. इस समारोह में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूलों के प्रधान शिक्षक, विद्यार्थी भारी तादाद में शामिल हुए. समारोह को सफल बनाने में उत्तर बंग हिंदी भाषी समाज के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version