जाम की समस्या ने धारण किया विकराल रूप

कूचबिहार: शहर में जाम की समस्या से निपटना मुश्किल हो रहा है. जाम की वजह से कूचबिहार जिले के तूफानगंज शहर में सड़क पर चलना-फिरना मुश्किल हो रहा है. तूफानगंज नगरपालिका भी जाम की समस्या से काफी चिंचित है. तूफानगंज नगरपालिका के चेयरमैन अनंत कुमार वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड का स्थानांतरण, इ-रिक्शा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 1:14 AM
कूचबिहार: शहर में जाम की समस्या से निपटना मुश्किल हो रहा है. जाम की वजह से कूचबिहार जिले के तूफानगंज शहर में सड़क पर चलना-फिरना मुश्किल हो रहा है. तूफानगंज नगरपालिका भी जाम की समस्या से काफी चिंचित है. तूफानगंज नगरपालिका के चेयरमैन अनंत कुमार वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड का स्थानांतरण, इ-रिक्शा पर नियंत्रण, ट्राफिक नियंत्रण पर जोर एवं रूट परिवर्तन जैसे कई सुझाव मिले हैं.
कूचबिहार जिले के अन्य शहरों की तरह ही तूफानगंज नगरपालिका क्षेत्र भी जाम की चपेट में है. दिन-प्रतिदिन शहर के मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. ट्राफिक को सुचारू कर पाना प्रशासन के लिए संभव नहीं हो पा रहा है. नागरिकों का कहना है कि शहर के बीच बस स्टैंड होने की वजह से यह समस्या और गहरा रही है. दिन भर बार-बार बसों के आने-जाने की वजह सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. फलस्वरूप गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है, जिसके खत्म होने में काफी अधिक समय लग जाता है. स्कूल बस से लेकर एंबुलेंस तक का निकल पाना संभव नहीं हो सकता है. इसके अतिरिक्त रास्ते के दोनों किनारे अवैध पार्किंग की वजह से भी जाम की समस्या बढ़ी है. सड़क के दोनों किनारे ऑटो, मोटरसाइकिल, टोटो आदि को खड़े देखा जा सकता है. ऑटो व रिक्शे के साथ साथ अब टोटो की संख्या भी काफी बढ़ गयी है.
जाम की समस्या को लेकर व्यवसायी, पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी संस्थाओं से नगरपालिका ने सलाह मांगी थी. इन संस्थाओं ने कइ तरह के सुझाव दिये हैं. नगरपालिका के चेयरमैन अनंत कुमार वर्मा ने कहा कि अधिकांश संस्थाओं की ओर से बस स्टैंड को शहर से हटाने का सुझाव मिला है. इसके अतिरिक्त टोटो पर नियंत्रण, अवैध पार्किंग की समस्या और ट्राफिक प्वांइट पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मी को नियुक्त करने का सुझाव प्राप्त हुआ है. इस समस्या को लेकर हाल ही में एक बैठक हुयी है. आगामी दिनों में प्रशासन, सामाजिक संगठन, सामाजसेवी व पर्यावरण प्रेमियों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version