तस्करों से 250 पशु बचाये गये
मालदा. बीएसएफ के 31 नंबर बटालियन ने 250 मवेशियों को बांग्लादेश तस्करी किये जाने से बचा लिया. इसके अतिरिक्त बीएसएफ ने मवेशियों के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी के नाम व ठिकाने का अब तक कुछ पता नहीं चला है. सोमवार की सुबह बामनगोला थाना अंतर्गत पन्नापुर इलाका स्थित […]
मालदा. बीएसएफ के 31 नंबर बटालियन ने 250 मवेशियों को बांग्लादेश तस्करी किये जाने से बचा लिया. इसके अतिरिक्त बीएसएफ ने मवेशियों के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी के नाम व ठिकाने का अब तक कुछ पता नहीं चला है.
सोमवार की सुबह बामनगोला थाना अंतर्गत पन्नापुर इलाका स्थित भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में बीएसएफ ने मवेशियों सहित एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया. बीएसएफ ने मवेशियों सहित बांग्लादेशी तस्कर को संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया है.
पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह तिलासन व आग्राहरिश्चंद्रपुर के पन्नापुर सीमांत इलाके से 250 मवेशियों की तस्करी की जा रही थी. तभी बीएसएफ के जवानों ने इन्हें गिरफ्तार किया. इस इलाके में सीमा की घेराबंदी नहीं की गयी है. मवेशियों की तस्करी में एक गिरफ्तार हुआ है, बाकी अन्य फरार होने में सफल रहे. फरार तस्करों को भी जल्द ही गिरफ्त में लिया जायेगा.