ट्रेन का रूट बदलने से आम यात्री हुए परेशान
अलीपुरद्वार: ट्रेन के रूट में अचानक परिवर्तन कर दिये जाने से डुवार्स के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आरोप है कि मंगलवार को गुवाहाटी से बंगलुरू जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बगैर किसी सूचना के बदल दिया गया. इस ट्रेन पर सवार होने के लिए अलीपुरद्वार […]
अलीपुरद्वार: ट्रेन के रूट में अचानक परिवर्तन कर दिये जाने से डुवार्स के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आरोप है कि मंगलवार को गुवाहाटी से बंगलुरू जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बगैर किसी सूचना के बदल दिया गया. इस ट्रेन पर सवार होने के लिए अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे रेलवे यात्रियों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उनका पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया. अलीपुरद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ही इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाध्य होकर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने इन यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की.
इस ट्रेन से सभी यात्रियों को कूचबिहार स्टेशन लाया गया. यात्रियों का कहना है कि बंगलौर जाने वाली इस ट्रेन में इस इलाके से काफी रोगी सवार होते हैं, जो अपनी चिकित्सा कराने के लिए दक्षिण भारतीय शहरों में जाते हैं. उत्तर बंगाल के लोगों ने तो इस ट्रेन को एम्बुलेंस तक का नाम दे दिया है. इस बीच, न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन पर डबल बड़ी लाइन बनाने की वजह से इस ट्रेन के रूट में बदलाव कर दिया गया. अलीपुरद्वार स्टेशन पर इस ट्रेन के आने का समय 11 बजे है. इस ट्रेन यात्रा करने वाले यात्री समय पर स्टेशन पहुंच गये. काफी देर इंतजार करने के बाद भी ट्रेन नहीं आयी. बाद में पता चला कि रूट बदलने की वजह से यह ट्रेन अलीपुरद्वार नहीं, बल्कि न्यू कूचबिहार आयेगी और वहीं से फालाकाटा-जलपाईगुड़ी रोड होते हुए बैंगलुरू जायेगी. इतना सुनना था कि रेल यात्रियों तथा उनके परिवार वालों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया. इलाज के लिए बंगलौर जा रहे एक रोगी के रिश्तेदार दोला घोष का कहना है कि इस तरह से यात्रियों को परेशान करना उचित नहीं है. यात्रियों को कोई सूचना दिये बगैर ही रूट में बदलाव कर दिया गया. इस बीच, रेल यात्रियों के गुस्से को देखते हुए रेलवे अधिकारियों की नींद खुली. इन यात्रियों के लिए तत्काल ही एक पैसेंजर ट्रेन की व्यवस्था की गई. सभी यात्रियों को अलीपुरद्वार जंक्शन से न्यू कूचबिहार भेज दिया गया. वहीं से दिन के तीन बजे यह सभी यात्री बंगलुरू के लिए रवाना हुए.
क्या कहते हैं स्टेशन मास्टर
अलीपुरद्वार जंक्शन के स्टेशन मास्टर गौतम दास का कहना है कि ट्रेन के रूट में बदलाव संबंधी जानकारी विज्ञापन के द्वारा पहले ही दे दी गई थी. इससे आगे उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. दूसरी तरफ रेल यात्रियों का आरोप है कि काफी देर तक स्टेशन पर खड़े रहने के बाद भी रेलवे की ओर से ट्रेन के अलीपुरद्वार नहीं आकर कूचबिहार आने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई.