मालदा में तीन एटीएम हैकरों को दबोचा

मालदा. एटीएम हैकर होने के संदेह में इंगलिशबाजार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके के एक एटीएम काउंटर से संदेहास्पद स्थिति में इन तीनों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों के 150 एटीएम कार्ड, कुछ क्रेडिट कार्ड, आठ मोबाइल, एक एयरगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 1:17 AM
मालदा. एटीएम हैकर होने के संदेह में इंगलिशबाजार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके के एक एटीएम काउंटर से संदेहास्पद स्थिति में इन तीनों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों के 150 एटीएम कार्ड, कुछ क्रेडिट कार्ड, आठ मोबाइल, एक एयरगन और कोलकाता के नंबर की एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गयी. बुधवार को मालदा अदालत ने इन तीनों को दस दिन की हिरासत में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम प्रसेनजीत पाल (35), मोहम्मद मसूद (32) और मसीदुर रहमान (30) है. प्रसेनजीत का घर कोलकाता के दमदम इलाके में है. बाकी दोनों मालदा जिले के मानिकचक थाने के इनायतपुर के रहनेवाले हैं. मोहम्मद मसूद मानिकचक के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है. मानिकचक के इन लोगों के साथ प्रसेनजीत का कैसे संपर्क हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया, मंगलवार रात को इन तीनों को एक बोलेरो गाड़ी से मालदा शहर के कई एटीएम काउंटरों पर आते-जाते देखा गया. इंगलिशबाजार पुलिस के एक गश्ती वाहन ने इस बोलेरो गाड़ी को शहर के कई एटीएम काउंटरों के पास खड़ा देखा तो संदेह हुआ. जब रथबाड़ी इलाके के एक एटीएम काउंटर के सामने यह बोलेरो गाड़ी खड़ी दिखी, तो गश्ती पुलिस गाड़ी के सामने खड़ी हो गयी. उक्त तीनों व्यक्तियों को एटीएम मशीन में तरह-तरह की चीजें करते देख पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से बड़ी संख्या में एटीएम व क्रेडिट कार्ड तथा मोबाइल मिले. इससे पुलिस का संदेह गहरा हो गया. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर इंगलिशबाजार थाना ले आयी. पुलिस ने जब बोलेरो की तलाशी ली, तो उसमें से एक एयरगन भी मिली.
पुलिस को मिली इस सफलता पर बुधवार को मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने एक संवाददाता बैठक की. इसमें उन्होंने बताया, गिरफ्तार लोगों में से एक कोलकाता का है, बाकी दो मालदा के ही हैं. इन लोगों का पेशा क्या है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है. लेकिन इनके पास से जो चीजें मिली हैं उससे लगता है कि ये लोग फरजीवाड़ा कर लोगों के खाते से पैसा चुराते हैं. ये लोग किसी बड़े रैकेट से जुड़े लगते हैं. इनके पास से जो आठ मोबाइल मिले हैं उनके सिम से विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है. सिम किसके नाम से हैं, इनसे किसको-किसको फोन किया गया है या कहां-कहां से फोन आया है, यह सब पता लगाया जा रहा है.
पूरे मामले की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version