18 व 19 जून को होगा आयोजन, सिलीगुड़ी में दुर्लभ मुद्राओं की लगेगी प्रदर्शनी

सिलीगुड़ी. शौक बड़ी चीज है. लोगों को तरह-तरह का शौक होता है. सिलीगुड़ी के उद्यांशु और देवर्षि को विश्व की दुर्लभ मुद्राओं को संग्रह करने का शौक है. दस वर्ष की उम्र से ही इन दोनों ने मुद्राओं का संग्रह करना शुरू किया था. ग्यारहवीं श्रेणी के इन दो छात्रो ने अब तक विश्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 1:24 AM
सिलीगुड़ी. शौक बड़ी चीज है. लोगों को तरह-तरह का शौक होता है. सिलीगुड़ी के उद्यांशु और देवर्षि को विश्व की दुर्लभ मुद्राओं को संग्रह करने का शौक है. दस वर्ष की उम्र से ही इन दोनों ने मुद्राओं का संग्रह करना शुरू किया था. ग्यारहवीं श्रेणी के इन दो छात्रो ने अब तक विश्व के 165 देशों की मुद्राओं का संग्रह किया है.

आगामी 18 व 19 जून को सिलीगुड़ी के उदयन स्पोर्टिंग क्लब के ग्रंथागार में इसकी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. बच्चों के इस काम में उनके माता-पिता ने काफी सहयोग किया है.

आज एक पत्रकार सम्मेलन में उद्यांशु और देवर्षि ने बताया कि संग्रह की गयी मुद्राओं में कई देशों की विलुप्त मुद्राएं भी शामिल है. पिछले वर्ष से ही इन दोनों ने मुद्राओं की प्रदर्शनी शुरू की है. पिछली बार इनके पास 119 देशों की मुद्राएं थी जबकि इस बार कुल 165 देशों की मुद्राएं उपलब्ध हैं. प्रथम व द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की मुद्राएं प्रदर्शनी की विशेषता है.

Next Article

Exit mobile version