स्कूल की बालकनी ढहने से एक की मौत
कोलकाता: कसबा इलाके में एक स्कूल के बाहरी हिस्से में निर्माण कार्य चलने के दौरान बालकनी का एक हिस्सा ढहने से एक श्रमिक मलबे में दब गया. घटना कसबा इलाके के पिकनिक गार्डेन रोड में स्थित सारधा एकेडमी स्कूल में शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब की है. ढहे हिस्से के मलबे से जब श्रमिक […]
कोलकाता: कसबा इलाके में एक स्कूल के बाहरी हिस्से में निर्माण कार्य चलने के दौरान बालकनी का एक हिस्सा ढहने से एक श्रमिक मलबे में दब गया. घटना कसबा इलाके के पिकनिक गार्डेन रोड में स्थित सारधा एकेडमी स्कूल में शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब की है. ढहे हिस्से के मलबे से जब श्रमिक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. उसका नाम मोहम्मद मंसूर (35) है. इस घटना में आसपास के अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं.
घायलों के नाम मोहम्मद सलीम (55), नरेंद्र प्रसाद साहू (43) और महेंद्र प्रसाद साहू (47) बताये गये हैं. सभी को चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. इनके सिर व पैरों में चोट लगी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस स्कूल में उच्च माध्यमिक तक की पढ़ाई होती है. स्कूल के बाहरी हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा था. दोपहर दो बजे के करीब स्कूल के अंदर एक कक्षा में तकरीबन 30 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. उसी समय कक्षा के बाहर स्थित बालकनी का हिस्सा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कुछ ही देर में कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ने में लग गये.