विचाराधीन कैदी कोर्ट लॉकअप से फरार
हुगली : चूंचुड़ा कोर्ट लॉकअप से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. फरार कैदी का नाम सुरजीत दास (25) है. वह 22 दिसंबर को रिसड़ा से गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ था. वह एक होटल मालिक की हत्या का भी आरोपी है. उसके फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में खलबली मच गयी.
हुगली : चूंचुड़ा कोर्ट लॉकअप से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. फरार कैदी का नाम सुरजीत दास (25) है. वह 22 दिसंबर को रिसड़ा से गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ था. वह एक होटल मालिक की हत्या का भी आरोपी है. उसके फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में खलबली मच गयी.