बाढ़ ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कई गाड़ियां रद्द
सिलीगुड़ी. पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलधार बारिश होने की वजह से तीस्ता नदी में बाढ़ की स्थिति है और सेवक पुल के निकट पानी अपने पूरे उफान पर है. डुवार्स की ओर जाने वाली ट्रेन इसी रूट से गुजरती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेवक रेल पुल को बाढ़ से खतरा उत्पन्न हो गया […]
इसी वजह से सावधानी के तौर पर रेलवे ने इस पुल से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी है. बाढ़ की वजह से कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने कहा है कि पांच ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गयी हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन, अलीपुरद्वार जंक्शन रूट के स्थान पर ट्रेनों को भाया न्यू जलपाईगुड़ी-रानीनगर जलपाईगुड़ी-न्यू कूचबिहार-बानेश्वर-अलीपुरद्वार होकर चलाया जा रहा है.
श्री शर्मा ने आगे बताया है कि न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार जंक्शन पैसेंजर, सिलीगुड़ी जंक्शन-दिनहाटा डेमू, सिलीगुड़ी जंक्शन-धुबरी-इंटरसिटी एक्सप्रेस, न्यू कूचबिहार-सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू, अलीपुरद्वार जंक्शन-सिलीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा सिलीगुड़ी जंक्शन-बामनहाट पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. इसके अलावा बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन पैसेंजर अलीपुरद्वार जंक्शन तक ही चलेगी. श्री शर्मा ने आगे बताया है कि 13149 अप सियालदह-अलीपुरद्वार कंचनकन्या एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है.
यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन अलीपुरद्वार होकर नहीं, बल्कि न्यू जलपाईगुड़ी-रानीनगर जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार-बानेश्वर, अलीपुरद्वार जंक्शन होकर चलेगी. इस रूट में ट्रेन जलपाईगुड़ी रोड-धूपगुड़ी, फालाकाटा तथा न्यू कूचबिहार में भी रूकेगी. इसी तरह से 15483 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है.