दार्जिलिंग: नशामुक्त पहाड़ बनाने पर जोर
दार्जिलिंग. ड्रग्स एंव नशा मुक्त दार्जिलिंग बनाने के लिये सदर थाना पुलिस ने जन चेतना अभियान की शुरूआत की है.इसी क्रम में गुरूवार को पान्दाम चाय बगान के हॉल में ड्रग्स एंव नशा मुक्त विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमुख अतिथि के रूप में दार्जिलिंग सदर थाना आइसी सौम्यजीत राय […]
दार्जिलिंग. ड्रग्स एंव नशा मुक्त दार्जिलिंग बनाने के लिये सदर थाना पुलिस ने जन चेतना अभियान की शुरूआत की है.इसी क्रम में गुरूवार को पान्दाम चाय बगान के हॉल में ड्रग्स एंव नशा मुक्त विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमुख अतिथि के रूप में दार्जिलिंग सदर थाना आइसी सौम्यजीत राय उपस्थित थे.
उनके अलावा सदर ट्राफिक ओसी अमिताभ घोष और पान्दाम के समाजसेवी इन्द्र कुमार गुरूंग भी उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर थाना आइसी श्री राय ने कहा कि दार्जिलिंग को नशामुक्त बनाने के लिये पुलिस जो अभियान चला रही है,उसमें सभी का सहयोग जरूरी है. विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की इसमें सबसे बड़ी भूमिका रहेगी.इसी तरह से सदर ट्राफिक ओसी अमिताभ धोष ने भी युवक एवं युवतियों से नशा एवं ड्रग्स से दूर रहने की हिदायत दी.