मूल्यवद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला

सिलीगुड़ी. मूल्यवद्धि के विरूद्ध शुक्रवार को कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. माटीगाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनरतले आज प्रदर्शनकारियों ने मोदी के साथ-साथ राज्य की ममता सरकार का भी जमकर विरोध किया. साथ ही हाइवे जामकर प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी भी दी. माटिगाड़ा थाना की पुलिस ने दो महिला समेत 15 कार्यकर्ताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 1:23 AM
सिलीगुड़ी. मूल्यवद्धि के विरूद्ध शुक्रवार को कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. माटीगाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनरतले आज प्रदर्शनकारियों ने मोदी के साथ-साथ राज्य की ममता सरकार का भी जमकर विरोध किया. साथ ही हाइवे जामकर प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी भी दी. माटिगाड़ा थाना की पुलिस ने दो महिला समेत 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और निजी मुचलके पर बाद सबों को थाना से ही छोड़ दिया गया.

प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया जुल्मबाजी का विरोध करते हुए माटीगाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की ज्यादतियां और बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाना भी ममता सरकार और उसके इशारे पर चल रही खाकी वर्दी को कतयी बर्दाश्त नहीं हो रही.

साथ ही उन्होंने बेलगाम महंगायी के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनविरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया वहीं, मां-माटी-मानुष की ममता सरकार पर भी खूब निशाना साधा.

Next Article

Exit mobile version