19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड बैंक और सुरेंद्र नगर चाय बागान में नये सिरे से सर्वेक्षण

जलपाईगुड़ी: एक तो बंद पड़े चाय बागान, ऊपर से बढ़ती उम्र के कारण चाय श्रमिक कामकाज करने में अक्षम हो रहे हैं. स्थायी और अस्थायी मिलाकर बहुत से श्रमिक साठ साल की उम्र पार कर चुके हैं. सरकार द्वारा अधिगृहीत डुआर्स के दो चाय बागानों रेड बैंक और सुरेंद्र नगर में यही हाल देखने को […]

जलपाईगुड़ी: एक तो बंद पड़े चाय बागान, ऊपर से बढ़ती उम्र के कारण चाय श्रमिक कामकाज करने में अक्षम हो रहे हैं. स्थायी और अस्थायी मिलाकर बहुत से श्रमिक साठ साल की उम्र पार कर चुके हैं. सरकार द्वारा अधिगृहीत डुआर्स के दो चाय बागानों रेड बैंक और सुरेंद्र नगर में यही हाल देखने को मिल रहा है. ऐसे वृद्ध श्रमिकों को वृद्धावस्था पेंशन मिल सके, इसकी कोशिश में ब्लॉक विकास कार्यालय लगा हुआ है.

धूपगुड़ी के ब्लॉक विकास अधिकारी शुभंकर राय ने पूरी टीम लेकर रेड बैंक और सुरेंद्र नगर चाय बागान का नये सिरे से सर्वेक्षण किया है और वृद्ध श्रमिकों की सूची तैयार की है. ब्लॉक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी रेड बैंक चाय बागान में 125 और सुरेंद्र नगर चाय बागान में 89 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है. यह पेंशन विभिन्न मदों से ब्लॉक प्रशासन के जरिये श्रमिकों तक पहुंचायी जा रही है.

अनुसूचित जाति विकास मद से एक हजार रुपये, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से एक हजार रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से 60 से 79 साल की उम्र के लोगों को चार सौ रुपये और इससे अधिक उम्र के लोगों को 1000 हजार रुपये, समाज कल्याण विभाग से 750 रुपये पेंशन वृद्ध श्रमिकों को दी जा रही है. किसी एक श्रमिक को एक ही विभाग की पेंशन मिल रही है.
लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वृद्ध श्रमिकों की संख्या भी बढ़ रही है. नये सर्वेक्षण में बीडीओ कार्यालय को रेड बैंक चाय बागान में 348 और सुरेंद्र नगर चाय बागान में 24 और श्रमिक साठ साल से ऊपर के मिले हैं. इस बीच इन नामों की एक सूची तैयार कर चाय बागानों के उच्च प्रबंधन को भेजी गयी है, ताकि इसका सत्यापन किया जा सके. इन श्रमिकों के कल्याण के लिए कुछ और जरूरी कागजात तैयार करने का काम भी बीडीओ कार्यालय में चल रहा है.
बीडीओ शुभंकर राय ने बताया, एक सर्वेक्षण करके इसकी रिपोर्ट बागान के उच्चतर प्रबंधन को भेजी गयी है. उम्मीद है कि जुलाई महीने के उत्तरार्ध में श्रमिकों के नामों की संपुष्टि हो जायेगी. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सूची के आधार पर काम शुरू हो जायेगा. इसके अलावा, एक सौ दिन काम परियोजना के तहत दोनों बागानों के प्रत्येक परिवार को एक सौ दिन काम सुनिश्चित किया जायेगा. इससे श्रमिक परिवारों का काफी भला होगा.
दूसरी तरफ डुवार्स के धूपगुड़ी ब्लॉक के बीमार चाय बागानों में से तीन बागानों तोतापाड़ा, काठालगुड़ी और चामुर्ची में साठ से ऊपर के श्रमिकों की नयी सूची अनुमोदन के लिए बागानों के उच्च प्रबंधन को भेजी गयी है. पश्चिम बंगाल सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलनेवाली सुविधाएं श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक कार्यालय की ओर से सर्वेक्षण करके नयी सूची तैयार की गयी है. इसके अलावा रेड बैंक और सुरेंद्र नगर चाय बागान में कई और योजनाएं शुरू करने का प्रयास चल रहा है.
इधर रेड बैंक चाय बागान के निवासी तथा स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता राजू गुरूंग ने कहा, बहुत से श्रमिक वृद्धावस्था पेंशन पा रहे हैं. लेकिन कई और श्रमिक साठ की उम्र पार कर गये हैं. यदि इन श्रमिकों को भी वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, तो इससे श्रमिक परिवारों का काफी भला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें