26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों के साथ 15 बदमाश गिरफ्तार

मालदा: इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने धारदार हथियारों तथा आग्नेयास्त्र के साथ 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की देर रात बागबाड़ी स्टैंड के निकट से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से दो पाइपगन, तीन राउंड कारतूस, तीन चाकू एवं तीन लोहे के रॉड भी बरामद किये गये हैं. इसके साथ […]

मालदा: इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने धारदार हथियारों तथा आग्नेयास्त्र के साथ 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की देर रात बागबाड़ी स्टैंड के निकट से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से दो पाइपगन, तीन राउंड कारतूस, तीन चाकू एवं तीन लोहे के रॉड भी बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही एक चार चक्का गाड़ी और कई मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसे लेकर पिछले एक महीने के अंदर हथियारों के साथ 55 बदमाश गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

अब तक पुलिस ने 42 पाइपगन, एक मास्कट, एक राइफल एवं 76 राउंड कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में हंसुआ, भुजाली, चाकू आदि जैसे धारदार हथियार भी जब्त किये गये हैं. पुलिस ने बताया है कि यह सभी 15 बदमाश सादुलापुर इलाके के पीरानपीर दरगाह में डकैती की योजना बना रहे थे. यह सभी डकैत उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर के रहने वाले हैं. रविवार की रात बागबाड़ी मोड़ में जमा होकर सभी बदमाश पीरानपीर दरगाह पर धावा बोलने वाले थे.

पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिल गयी थी. रात को ही अभियान चलाकर सभी डकैतों को दबोच लिया गया. इनके खिलाफ गैर कानूनी रूप से जमा होने के लिए धारा 399, डकैती की योजना बनाने के लिए धारा 402 तथा गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के लिए धारा 25/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अकबर अली एवं ताहिर अली है. इन्हीं दोनों ने डकैती की पूरी योजना बनायी थी और अन्य लोगों को भी इसमें शामिल कर लिया था. उसके बाद सभी लोग ग्वालपोखर से मालदा आ गये. बागबारी स्टैंड के निकट सभी जमा होने वाले थे. योजना के अनुसार ही सभी डकैत यहां जमा हो गये और एक चार चक्का गाड़ी लेकर डकैती के लिए पीरानपीर दरगाह जाने वाले थे. पुलिस ने बताया है कि इन दोनों के अलावा गिरफ्तार बदमाशों में से जयनल अबादीन, मोहम्मद अजीज एवं मुजीबुर रहमान के खिलाफ उत्तर दिनाजपुर जिले के कई थानों में डकैती तथा छिनताई के मामले दर्ज हैं.
दरगाह के चढ़ावे पर थी नजर: पुलिस ने बताया है कि रमजान महीने में ईद के मौके पर सादुलापुर इलाके में स्थित पीरानपुर दरगाह में भक्तों की भारी भीड़ लगती है. यहां भक्त लाखों रुपये का चढ़ावा चढ़ाते हैं. इन्हीं चढ़ावे पर बदमाशों की नजर थी.
उत्तर दिनाजपुर पुलिस से संपर्क: सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी ने बताया कि सभी 15 डकैत उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं. इनकी विस्तृत जानकारी पता करने के लिए उत्तर दिनाजपुर पुलिस से भी संपर्क साधा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने के दौरान 55 बदमाश पकड़े गये हैं. डकैती करने से पहले ही पुलिस ने इन सभी को दबोच लिया है. उन्होंने आगे कहा कि ईद एवं रथयात्रा उत्सव को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में पुलिस तत्परता बढ़ा दी गयी है. हर इलाके में पुलिस गश्त तेज है. इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels