इसके तहत उन्होंने उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) के चेयरमैन पद से सौरभ चक्रवर्ती को हटा दिया और उन्हें एक नया विभाग टी डायरेक्ट्रेट का चेयरमैन का दायित्व सौंप दिया.
सौरभ की जगह शारदा सुब्बा को इसका चेयरमैन बनाया है. वहीं, अब्दुल करीम चौधरी को उत्तर बंग विकास पर्षद का चेयरमैन और फुटबॉलर वाइचुंग भुटिया को नॉर्थ बंगाल बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स एंड युथ का चेयरमैन बनाया गया है. ममता ने इन चारों नयी कमेटियों के साथ-साथ चारों विभागों के सलाहकार समिति का भी एलान किया.