ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान पर चाकू से हमला
जलपाईगुड़ी. यात्रियों की सुरक्षा करते हुए आरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया. ट्रेन में यात्रियों को परेशान किये जाने की खबर पाकर पहुंचे आरपीएफ जवान को एक यात्री ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. गुरुवार शाम को यह घटना जलपाईगुड़ी के रानीनगर स्टेशन पर घटी. इस मामले में गिरफ्तार यात्री का नाम अर्जुन मल्लिक […]
जलपाईगुड़ी. यात्रियों की सुरक्षा करते हुए आरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया. ट्रेन में यात्रियों को परेशान किये जाने की खबर पाकर पहुंचे आरपीएफ जवान को एक यात्री ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. गुरुवार शाम को यह घटना जलपाईगुड़ी के रानीनगर स्टेशन पर घटी. इस मामले में गिरफ्तार यात्री का नाम अर्जुन मल्लिक है.
घटना की जांच के लिए शुक्रवार को कटिहार डिवीजन के सीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर मोहम्मद साकिब और असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर केसी नायक जलपाईगुड़ी पहुंचे.
मोहम्मद साकिब ने बताया कि गुरुवार को आरपीएफ के पास खबर आयी कि सियालदा से गुवाहाटी जा रही 5657 अप कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक यात्री अन्य यात्रियों को परेशान कर रहा है और साथ ही सिगरेट भी पी रहा है. यह खबर पाकर रानीनगर में तैनात आरपीएफ जवान अनिल कुमार सिंह ट्रेन के उस डिब्बे में पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक यात्री का सिर फूट गया है. आरोपी यात्री को उन्होंने ट्रेन से नीचे उतारा.
जवान ने जब यात्री से पूछताछ शुरू की तो वह लाइटर निकाल कर धमकी देने लगा कि वह स्टेशन में आग लगा देगा. जवान जब उसके हाथ से लाइटर लेने लगा तो यात्री ने जवान की गर्दन को निशाना बनाकर चाकू चला दिया. स्टेशन पर मौजूद अन्य कर्मियों ने जवान अनिल कुमार सिंह को बचाया और आरोपी युवक को दबोच लिया.
मोहम्मद साकिब ने बताया कि हमने रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया है. अभी उसे गिरफ्तार कर एनजेपी में रखा गया है. इस मामले में जीआरपी को भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. मैं जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए कटिहार से भागा आया हूं.
जवान ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए जिस तरह काम किया है वह प्रशंसनीय है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अर्जुन मल्लिक के पास से कोई टिकट नहीं मिला है. उसके पास एक टिकट मिला है जो अन्य तारीख का था. आरपीएफ कर्मी को घायल करने और अन्य यात्रियों पर हमला करने के लिए उसके खिलाफ रेलवे कानून की धारा 153 व 146 के तहत मामला दायर किया गया है. जानकारी मिली है कि वह असम के पानबाड़ी इलाके का रहनेवाला है.