इसलामपुर से तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर पुलिस ने शुक्रवार रात इसलामपुर थाना क्षेत्र से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के गश्त वाहन ने इन तीनों को इसलामपुर कस्बे में इधर-उधर घूमते देखा. संदेह होने पर पूछताछ में इनके बांग्लादेशी नागरिक होने का पता चला. इनके पास भारत आने के वैध कागजात भी नहीं थे. पुलिस […]
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर पुलिस ने शुक्रवार रात इसलामपुर थाना क्षेत्र से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के गश्त वाहन ने इन तीनों को इसलामपुर कस्बे में इधर-उधर घूमते देखा. संदेह होने पर पूछताछ में इनके बांग्लादेशी नागरिक होने का पता चला. इनके पास भारत आने के वैध कागजात भी नहीं थे. पुलिस ने इनके खिलाफ फारेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों का नाम अजीमुल, रबीउल और अजहरूल बताया गया है.
उत्तर दिनाजपुर तलाशी अभियान में बीते तीन दिनों में कई अन्य सफलताएं भी पायी हैं. इसलामपुर पुलिस ने एक सागौन की लकड़ी से लदे एक वाहन को भी जब्त किया है. इनके पास लकड़ी के कागजात नहीं थे. पुलिस ने जब्त वाहन वन विभाग को सौंप दिया है. इसके अलावा जिले में चोरी की दो मोटरसाइकिलें और 100 किलो गांजा भी जब्त किया गया.