15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में तृणमूल समर्थक महिला को जिंदा जलाया

मालदा. तृणमूल कांग्रेस समर्थक होने के कारण पहले ही दो भाइयों की हत्या कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने कर दी. इस हत्याकांड की एक मात्र चश्मदीद गवाह उसी परिवार की एक विवाहिता को भी बदमाशों ने रास्ते से हटा दिया. आरोप है कि रविवार की रात कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी. […]

मालदा. तृणमूल कांग्रेस समर्थक होने के कारण पहले ही दो भाइयों की हत्या कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने कर दी. इस हत्याकांड की एक मात्र चश्मदीद गवाह उसी परिवार की एक विवाहिता को भी बदमाशों ने रास्ते से हटा दिया. आरोप है कि रविवार की रात कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी. यह आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया है. रविवार की रात यह घटना वैष्णव नगर थाना अंतर्गत न्यू कालोनी गांव में घटी.
पीड़ित परिवार का कहना है कि तृणमूल समर्थक होने की वजह से कांग्रेस के बदमाशों ने यह कहर बरपाया है. कांग्रेस के बदमाशों ने इसी तरह परिवार के एक-एक सदस्य की हत्या करने की धमकी दी है. परिवार के सदस्यों की रक्षा के लिये ममता बनर्जी की शरण छोड़कर अन्य कोई स्थान नहीं है.
पुलिस के अनुसार मृतका का नाम तापसी हलदार(36) है. महिला को जिंदा आग में जला दिया गया है. महिला के पति स्वपन हलदार(42) और उसके भाई सनातन हलदार(35) की हत्या वर्ष 2013 में ही कर दी गयी थी. महिला उस हत्याकांड की चश्मदीद गवाह थी. इसी वजह से उसकी हत्या बदमाशों ने की है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात घर के आंगन में उसे जिंदा जला दिया गया. घटना के समय बदमाशों ने अन्य सदस्यों को पहले ही घर में बंद कर दिया था. पीड़ित परिवार का सदस्य तपन हलदार ने स्थानीय बदमाश संजय हलदार, सुनील हलदार स्वाधीन हलदार सहित 14 लोगों के खिलाफ वैष्णव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही स्वपन हलदार और सनातन हलदार के हत्या का मामला है. कुछ महीने पहले ही आरोपी जमानत पर रिहा हुए हैं.

पीड़ित परिवार के सदस्य तपन हलदार ने कहा कि वर्ष 2013 के पंचायत चुनाव के दौरान उनके दो भाई स्वपन और सनातन की हत्या की गयी थी. उस हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद गवाह उनकी भाभी तापसी हलदार थी. तपन ने बताया कि 2013 के पंचायत चुनाव में उसके भाई जयदेव हलदार तृणमूल की ओर से उम्मीदवार थे.
जबकि कांग्रेस ने आरोपी संजय हलदार को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में विजयी होने के बाद संजय व उसका भाई स्वाधीन हलदार अत्याचार शुरू कर दिया. 21 दिसंबर 2013 को इन आरोपियों ने घर में घुस कर स्वपन हलदार को पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के दूसरे दिन आरोपियों ने सनातन हलदार की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद दोनों जेल में थे. कुछ महीने पहले ही ये लोग जेल से बाहर आये हैं. तृणमूल समर्थक होने की वजह से कांग्रेसी बदमाश हमारे परिवार को खत्म कर देना चाहते हैं. दोनों भाइयों के हत्याकांड की चश्मदीद गवाह भाभी तापसी हलदार की हत्या भी इन लोगों ने रविवार की रात कर दी. भाभी को घर के आंगन में जिंदा जला दिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही अब हमारे परिवार की रक्षा कर सकती हैं. हम अपने परिवार की सुरक्षा की दरख्वास्त लेकर ममता बनर्जी के समक्ष उपस्थित होंगे.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि एक गृहवधु की हत्या हुई है. कांग्रेस समर्थित कुछ बदमाशों पर आरोप लगाया गया है. घटना में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वैष्णव नगर थाने की पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है. आरोपी इलाके से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें