बंदर के आतंक की वजह से घरों में कैद हुए लोग

जलपाईगुड़ी. एक बंदर के तांडव की वजह से धूपगुड़ी शहर के लोग अपने घरों में कैद हो जाने को मजबूर हो गये. गुरुवार को धूपगुड़ी के मिलपाड़ा इलाके में एक बंदर ने उत्पाद शुरू किया. बंदर लोगों के घरों में घुसने का प्रयास करता रहा और लोग लाठी लेकर उसे डराते रहे. आदमी और बंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 2:22 AM

जलपाईगुड़ी. एक बंदर के तांडव की वजह से धूपगुड़ी शहर के लोग अपने घरों में कैद हो जाने को मजबूर हो गये. गुरुवार को धूपगुड़ी के मिलपाड़ा इलाके में एक बंदर ने उत्पाद शुरू किया. बंदर लोगों के घरों में घुसने का प्रयास करता रहा और लोग लाठी लेकर उसे डराते रहे. आदमी और बंदर के बीच यह खेल दो-तीन घंटे तक चलता रहा.

इसके बाद बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ स्क्वॉड को खबर दी गयी. लेकिन उनके पास घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कोई वाहन नहीं था. मराघाट रेंज के रेंजर अजय घोष से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सारी जिम्मेदारी बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ स्क्वॉड पर ही डाल दी.

इलाकावासी जयदेव राय ने कहा कि बंदर के अत्याचार की वजह से शांति से घर के अंदर भी बैठा नहीं जा सकता. बंदर कभी कमरे में घुसने की कोशिश करता है तो कभी बाथरूम में. बंदर की वजह से परेशान होनेवाले वह अकेले नहीं है. कई मोहल्लावासियों को बंदर ने परेशान किया. इस दौरान बंदर को लेकर बच्चों में काफी कौतूहल देखने को मिला. लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है.