तृणमूल ने की नगर निगम पर कब्जे की तैयारी

सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर कब्जे की तैयारी कर ली है. राज्य में दोबारा सत्ता आने में आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस विरोधियों के कब्जेवाली विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा जिला परिषद पर कब्जा कर रही है. अब पार्टी की नजर सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 2:22 AM
सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर कब्जे की तैयारी कर ली है. राज्य में दोबारा सत्ता आने में आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस विरोधियों के कब्जेवाली विभिन्न ग्राम पंचायतों तथा जिला परिषद पर कब्जा कर रही है. अब पार्टी की नजर सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद पर है.

इन दोनों पर वाम मोरचा का कब्जा है. राज्य के पर्यटन मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष गौतम देव की बातों से कुछ इसी प्रकार के संकेत मिल रहे हैं. श्री देव यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वाम मोरचा नगर निगम तथा महकमा परिषद इलाके में विकास का काम नहीं कर पा रहा है. राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाकर यह सभी अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं.


सिलीगुड़ी नगर निगम तथा महकमा परिषद विकास कार्यों में पूरी तरह विफल रहे हैं. वाम मोरचा बोर्ड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस शीघ्र ही अभियान शुरू करेगी. एक प्रश्न के उत्तर में श्री देव ने साफ-साफ कहा कि राज्य में ममता बनर्जी के विकास कार्यों को देखकर काफी संख्या में विरोधी दलों के नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने विरोधी दलों के पार्षदों तथा नेताओं को खुले रूप से तृणमूल के साथ आने का आमंत्रण दिया. श्री देव ने कहा कि यदि नगर निगम के पार्षद तथा महकमा परिषद के सदस्य विकास कार्यों के लिए तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करते हैं तो उनका तहेदिल से स्वागत है. गौतम देव इस आमंत्रण के बाद राजनीतिक हलकों में नगर निगम तथा महकमा परिषद में उलटफेर की संभावना पर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version