आदिवासियों को जाति प्रमाणपत्र लेने में काफी समस्या होती है : प्रेम
सिलीगुड़ी: आदिवासी महासभा की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आदिवासी जनसमाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. आदिवासी महासभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि आदिवासियों को जमीन जबरन भू माफियों को बेचा जा रहा है. आदिवासी अपने ही जमीन से वंचित हो रहें है. नियम के अनुसार आदिवासियों की जमीन […]
सिलीगुड़ी: आदिवासी महासभा की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आदिवासी जनसमाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. आदिवासी महासभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि आदिवासियों को जमीन जबरन भू माफियों को बेचा जा रहा है.
आदिवासी अपने ही जमीन से वंचित हो रहें है. नियम के अनुसार आदिवासियों की जमीन ऊंराव, मुंडा, खड़िया, संथाल आदि आदिवासी समाज के बीच ही खरीदा व बेचा जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि डुवार्स के विभिन्न इलाकों में पक्की सड़क नहीं है. लोगों को काफी समस्या हो रही है. बारिश के समय काफी परेशानी होती है. यातायात में काफी असुविधा होती है. उन्होंने बताया कि आदिवासी युवक-युवतियां मेधा व प्रतिभा के धनी है. इनपर राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए. खेलकूद के लिए उचित प्ले ग्राउंड नहीं है. साथी ही पीने का पानी का उचित व्यवस्था नहीं है.
साथ ही शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. आदिवासियों की सबसे बड़ी समस्या है प्रमाण-पत्र की. अध्यक्ष ने बताया कि जाति प्रमाण -पत्र हो या राशन कार्ड, वोटर कार्ड हो या बीपीएल कार्ड लोगों को काफी परेशानी होती है. हमें आशा है मुख्यमंत्री हमारी समस्याओं को दूर करेंगी. मुख्यमंत्री ममतस बनर्जी ने आदिवासी महासभा को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जाएगा.