बेकाबू ट्रक ने मंदिर और पेड़ को मारी टक्कर
सिलीगुड़ी. एक सड़क हादसा हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. भक्तिनगर थाने के ठाकुर नगर इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले एक शिव मंदिर को टक्कर मारी. फिर कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. घटनास्थल पर ही […]
सिलीगुड़ी. एक सड़क हादसा हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. भक्तिनगर थाने के ठाकुर नगर इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले एक शिव मंदिर को टक्कर मारी. फिर कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है.
घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर चालक और खलासी फरार हो गये. यह ट्रक बाइपास से होकर आमबाड़ी की ओर जा रहा था. न्यू-जलपाईगुड़ी पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.