Advertisement
ट्रक के धक्के से छात्रा की मौत
मालदा : परीक्षा देकर कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा की ट्रक के धक्के से मौत हो गयी. घटना में छात्रा के दो रिश्तेदार भी घायल हो गये. उनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. शनिवार दोपहर 12.30 बजे यह हादसा मालदा मेडिकल कॉलेज से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या 34 पर […]
मालदा : परीक्षा देकर कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा की ट्रक के धक्के से मौत हो गयी. घटना में छात्रा के दो रिश्तेदार भी घायल हो गये. उनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. शनिवार दोपहर 12.30 बजे यह हादसा मालदा मेडिकल कॉलेज से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या 34 पर हुआ. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी.
साथ ही ट्रक में तोड़-फोड़ की कोशिश भी की. दुर्घटना के बाद हालात बेकाबू होते देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. दोपहर करीब डेढ़ बजे इंगलिश बाजार थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आयी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ.
पुलिस ने बताया कि मृत छात्रा का नाम रूना खातून (21) है. उसके साथ दुर्घटना में फातिमा बीबी (24) और उसका पति अकमाउल शेख (30) घायल हो गये. इनका घर कालियाचक थाने के मोजामपुर गांव में है. रूना खातून कालियाचक कॉलेज के कला विभाग में पहले साल की छात्रा थी.
उसका परीक्षा केन्द्र मालदा कॉलेज में पड़ा था. परीक्षा देने वह सुबह अपने जीजा और बहन के साथ मोटरसाइकिल से मालदा कॉलेज पहुंची थी. दोपहर में परीक्षा खत्म होने के बाद वह मोटरसाइकिल से लौट रही थी. लेकिन मेडिकल कॉलेज के पास एक माल लदे ट्रक ने बेकाबू होकर मोटरसाइकिल में पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगने से मोटरसाइकिल पर सवार छात्रा के साथ उसकी बहन और जीजा सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद ट्रक का चक्का उस छात्रा पर चढ़ गया.
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ट्रक में तोड़-फोड़ की कोशिश भी की गई. इस बारे में खबर पाकर इंगलिश बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे गैरकानूनी रूप से दुकानें बढ़ा ली गयी हैं, जिसकी वजह से रास्ता संकरा हो गया है.
इसके अलावा ट्रैफिक जाम और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से सड़क हादसे होते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
पुलिस और प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक बीते एक महीने में मालदा जिले में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य सड़कों पर विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन हादसों का मुख्य कारण खराब सड़क, गैरकानूनी तरीके से फुटपाथ पर कब्जा और वाहनों चालकों की लापरवाही है. शनिवार को हुए सड़क हादसे के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक को इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फरार ट्रक चालक तथा खलासी की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement