सिलीगुड़ीः अरण्य सप्ताह का हुआ आगाज
निकाली गयी जनजागरूकता रैली स्कूली बच्चों ने धरती को हरा-भरा करने का पैगाम सिलीगुड़ी : वन विभाग, एनजीओ हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन (नैफ) व विभिन्न स्कूलों के संयुक्त प्रयास से सिलीगुड़ी में अरण्य सप्ताह का आगाज हुआ. इसका आगाज जनजागरुकता रैली से हुआ. रैली स्थानीय कॉलेजपाड़ा स्थित सिलीगुड़ी बालिका विद्यालय कैंपस से शुरू हुई. […]
निकाली गयी जनजागरूकता रैली
स्कूली बच्चों ने धरती को हरा-भरा करने का पैगाम
सिलीगुड़ी : वन विभाग, एनजीओ हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन (नैफ) व विभिन्न स्कूलों के संयुक्त प्रयास से सिलीगुड़ी में अरण्य सप्ताह का आगाज हुआ. इसका आगाज जनजागरुकता रैली से हुआ. रैली स्थानीय कॉलेजपाड़ा स्थित सिलीगुड़ी बालिका विद्यालय कैंपस से शुरू हुई. रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चें विविध स्लोगन लिखें तख्तियों के साथ शिरकत किये और धरती को हरा-भरा करने का पैगाम दिया.
इस दौरान शहरवासियों के बीच मुफ्त में फल-फूल आदि के पौधे भी वितरित किये गये. रैली शुरु होने से पहले स्कूल कैंपस में कई जगहों पर पौधारोपण किया गया. रैली की शुरूआत वन विभाग के डीएफओ पीआर प्रधान, नैफ के प्रदीप नाग, अनिमेश बसु, सिलीगुड़ी बालिका विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शेफाली सिन्हा व अन्य ने किया. रैली शहर के बाघजतिन पार्क, कोर्ट मोड़, कचहरी रोड, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़ व अन्य प्रमुख मार्गों का परिक्रमा किया.
रैली वापस स्कूल कैंपस में पहुंचकर रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रमों में तब्दील हो गया. डीएफओ पीआर प्रधान के कहा कि अरण्य सप्ताह लोगों को जागरूक करने के मकसद से सात दिनों तक विभिन्न इलाकों में मनाया जायेगा. हर रोज विविध तरीकों से जनजागरूकता कार्यक्रमें आयोजित की जायेगी. साथ ही लोगों के बीच पौधों का मुफ्त में वितरण किया जायेगा.