कालियाचक : कपड़े के शोरूम से लाखों की चोरी
थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है शोरूम चोरों ने शटर काटा, गेट को तोड़ा व्यवसायियों ने दी आंदोलन की चेतावनी मालदा. मालदा जिले के कालियाचक में कपड़ों के एक शोरूम में चोरी हो गयी. यह शोरूम पुलिस थाने से केवल 50 मीटर की दूरी पर है. चोर उसका लोहे का गेट तोड़कर […]
थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है शोरूम
चोरों ने शटर काटा, गेट को तोड़ा
व्यवसायियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
मालदा. मालदा जिले के कालियाचक में कपड़ों के एक शोरूम में चोरी हो गयी. यह शोरूम पुलिस थाने से केवल 50 मीटर की दूरी पर है. चोर उसका लोहे का गेट तोड़कर सबकुछ उठा ले गये.
शोरूम के मालिक कपिल बात्ता ने बताया कि करीब 50 लाख रुपये का कपड़ा चोरी हुआ है और 50 हजार रुपये नकद गया है. यह घटना गुरुवार देर रात कालियाचक थाने के चौरंगी मोड़ इलाके में हुई. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने लोह का गेट टूटा पड़ा देखा. इस बारे में खबर मिलते ही शोरूम मालिक भागते हुए आये. खबर पाकर कालियाचक थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के पास अपनी शिकायत में कपिल बात्ता ने बताया कि उनके शोरूम में महिलाओं और पुरुषों के सब तरह के कपड़े थे.
जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये थी. इसके अलावा दुकान बंद करने के समय गल्ले में 50 हजार रुपये नकद भी रखे थे. लेकिन बदमाश पहले शटर का ताला तोड़कर और उसके बाद लोहे का गेट तोड़कर सारा माल चोरी कर ले गये. उन्होंने बताया कि दुकान में जितना माल था, उसे ले जाने के लिए कम से कम छह या 10 चक्के का ट्रक चाहिए. इसके अलावा सारा माल समेटने में चोरों को कम से कम एक घंटा समय जरूर लगा होगा. लेकिन, शोरूम के थाने के बिल्कुल पास में होने के बावजूद पुलिस बेखबर रही.
स्थानीय व्यवसायी इस चोरी के लिए पुलिस की उदासीनता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. कालियाचक व्यवसायी समिति के सचिव बाबुल शेख ने कहा कि कालियाचक के चौरंगी इलाके में ही मेन मार्केट स्थित है. ईद से पहले इस इलाके में दो दुकानों में चोरी की घटना घटी थी. लेकिन पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. गुरुवार रात को हुई लूट को देखने से स्पष्ट है कि इसमें भी स्थानीय बदमाशों का ही हाथ है. व्यवसायियों ने बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, इस बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.