धूमधाम से मनायी गयी नेताजी जयंती
सिलीगुड़ी: नेताजी की 118वीं जयंती देश के अन्य हिस्सों की तरह सिलीगुड़ी में भी धूमधाम से पालित की गयी. नेताजी मोड़ पर नेताजी की प्रतिमा पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विधायक रुद्रनाथ भट्टाचार्य, हीरेन घोष, निखिल साहनी, पार्षदा मौसमी हाजरा सहित अन्य गणमान्य […]
सिलीगुड़ी: नेताजी की 118वीं जयंती देश के अन्य हिस्सों की तरह सिलीगुड़ी में भी धूमधाम से पालित की गयी. नेताजी मोड़ पर नेताजी की प्रतिमा पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विधायक रुद्रनाथ भट्टाचार्य, हीरेन घोष, निखिल साहनी, पार्षदा मौसमी हाजरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
स्कूली बच्चों ने भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. दूसरी ओर विधान भवन में जिला कांग्रेस की ओर से भी नेताजी जयंती का पालन किया गया. विधायक शंकर मालाकार ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
इस अवसर पर विकास सरकार, नारायण घोष सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. सिलीगुड़ी के विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से भी नेताजी जयंती का पालन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था.
पारिजात पब्लिक स्कूल में भी धू्मधाम से नेताजी जयंती का पालन किया गया. स्कूल के प्रधान शिक्षक जीतेन पाल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेताजी को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था. प्रतियोगिता में विजयी रूमा बनर्जी, दूसरे स्थान पर रहे साजन छेत्री व तीसरे स्थान पर नम्रता प्रसाद रहे. सांत्वना पुरस्कार के रुप में करुणा सिंह, मनीष कुमार, सुलेमान राई, सोनू कुमार, काजग गुप्ता, नेहा शर्मा, प्रियंका राय, निकिता शर्मा व निकिता विश्वकर्मा का चयन किया गया. विजयी प्रतियोगियों को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा.