दोपहर को दिनभर बंद रहेगा दालखोला का दोमोहना ब्रिज

कालियागंज : रविवार को दालखोला स्थित दोमोहना ब्रिज को सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रखा जायेगा. यह जानकारी देते हुए उत्तर दिनाजपुर के जिला शासक रणधीर कुमार ने कहा कि पुराने पुल को तोड़ा जायेगा.... यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुराने पुल से सटे नये पुल को बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 8:58 AM

कालियागंज : रविवार को दालखोला स्थित दोमोहना ब्रिज को सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रखा जायेगा. यह जानकारी देते हुए उत्तर दिनाजपुर के जिला शासक रणधीर कुमार ने कहा कि पुराने पुल को तोड़ा जायेगा.

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुराने पुल से सटे नये पुल को बंद कर दिया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो. इसके चलते एनएच-34 एवं एनएच-31 पर यातायात प्रभावित होगा. व्यवसायी समिति और बस ओनर्स एसोसिएशन की ओर से इस ब्रिज को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का स्वागत किया गया है, क्योंकि एक लंबे अरसे से यह ब्रिज खतरनाक ढंग से लटक रहा था.