सिलीगुड़ी में ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान – 2016’ आज
सिलीगुड़ी : ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान- 2016’ सोमवार को सिलीगुड़ी में होने जा रहा है. कार्यक्रम स्थानीय सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उत्तर बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक (आइजी) कमल नयन चौबे खास तौर […]
सिलीगुड़ी : ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान- 2016’ सोमवार को सिलीगुड़ी में होने जा रहा है. कार्यक्रम स्थानीय सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उत्तर बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक (आइजी) कमल नयन चौबे खास तौर पर उपस्थित रहेंगे.
प्रतिभा सम्मान के तहत इस साल माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अपने-अपने स्कूलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके तहत पश्चिम बंगाल राज्य बोर्ड, सीबीएससी और आइसीएससी बोर्ड के 30 स्कूलों के 275 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कई विद्यार्थी उत्तर बंगाल के सुदूर इलाके से भी आ रहे हैं. कार्यक्रम विद्यार्थियों के अभिभावक और शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम प्रभात खबर और उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं. वहीं वाइ वाइ, मधुसूदन, प्रबीण अग्रवाल वेल्थ मैनेजमेंट, आइ-टेक इंटरनेशनल, सिल्वान प्लाई और जैन ग्रुप सह-प्रायोजक की भूमिका में हैं. कार्यक्रम में उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नेमचंद जैन व सचिव जीतेंद्र मित्तल मौजूद, प्रभात खबर के पश्चिम बंगाल के संपादक तारकेश्वर मिश्रा, उप महाप्रबंधक (स्पेशल प्रोजेक्ट) पिनाकी गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (मार्केटिंग) सुशील सिंह, सिलीगुड़ी यूनिट के बिपिन राय, सत्य प्रकाश चौधरी, पार्थ प्रतिम भट्टाचार्य आदि मौजूद रहेंगे.