महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, दो अंगुलियां काटीं
मालदा : गाय के फसल चर लेनी जैसी छोटी बातों को लेकर स्थानीय कुछ बदमाशों ने एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की और उसके बांये हाथ की दो अंगुलियां काट दीं. गंभीर अवस्था में उस महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. यह सनसनीखेज घटना शनिवार शाम को मालदा […]
मालदा : गाय के फसल चर लेनी जैसी छोटी बातों को लेकर स्थानीय कुछ बदमाशों ने एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की और उसके बांये हाथ की दो अंगुलियां काट दीं. गंभीर अवस्था में उस महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. यह सनसनीखेज घटना शनिवार शाम को मालदा शहर से 45 किलोमीटर दूर वैष्णवनगर थाने की कुंभीरा ग्राम पंचायत के मुन्ना टोला गांव में घटी. इस घटना में मां को बचाने आये बेटे को भी बदमाशों ने पीटा. पूरे मामले को लेकर घायल महिला ने स्थानीय बदमाशों हारुन शेख, लालू शेख, इफ्तार शेख, अहमद शेख समेत सात लोगों के खिलाफ वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने बताया कि घायल महिला सायेफा बीबी (33) और उसके बेटे इकबाल शेख (18) का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इकबाल शेख कुंभीरा हाइस्कूल में 11वीं का छात्र है.
शनिवार शाम को सायेफा बीबी की एक गाय उसके पड़ोसी हारुन शेख के धान के खेत में घुस गयी और उसने कुछ फसल चर ली. इसके बाद हारुन शेख ने गाय को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. भारी चीज के प्रहार से गाय के दो पैर टूट गये. इस बारे में खबर पाकर सायेफा बीबी घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित खेत पर पहुंची. उसने घायल गाय को छुड़ाने की कोशिश की. उस समय हारुन शेख और उसका दल-बल खेत में मौजूद था.
गाय की पिटाई का विरोध करने पर आरोपियों ने सायेफा बीबी को निर्वस्त्र कर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. उसे हंसिया से गोंद कर मारने की कोशिश भी की गयी. खुद को बचाने के लिए सायेफा बीबी ने अपने हाथ आगे कर दिये. तभी हंसुआ लगने से उसके बाएं हाथ की छोटी अंगुली और अनामिका अंगुली कट गयी. इधर, अपनी मां पर हमले की खबर पाकर इकबाल शेख भागकर घटनास्थल पर पहुंचा. बदमाशों ने उसे भी लाठी और लोहे की रॉड से पीटा. उसके िसर पर भी हंसिया से हमला किया गया. इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के चंगुल से सायेफा बीबी और इकबाल शेख को छुड़ाया. रविवार को मालदा मेडिकल कॉलेज में घायल महिला के पति फिरोज शेख ने बताया कि मैं मालदा में दिहाड़ी मजदूर का काम करता हूं. मुझे घर लौटने में काफी देर हो जाती है. लेकिन घटना के दिन गांव के कुछ परिचितों ने मेरे मोबाइल पर फोन कर पूरे मामले की खबर दी.
इसके बाद मैं भागा हुआ घर आया और अपनी पत्नी व बेटे को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. फसल खाने जैसी छोटी बात को लेकर उनकी पत्नी और बेटे को आरोपी इस तरह से मारे-पीटेंगे, यह सोच कर ही हैरानी होती है. पुलिस को पूरे मामले की खबर की गयी है.
इधर, घायल सायेफा बीबी ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि एक छोटी सी बात को लेकर हमारे ऊपर इस तरह हमला किया गया. सभी के सामने उन लोगों ने मेरे कपड़े खोल दिये और मारपीट की. मेरे हाथों की अंगुली भी काट दी. अब आरोपी पुलिस में की गयी शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. मामला वापस नहीं लेने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.
इस घटना के संबंध में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी ने बताया कि सभी सातों आरोपी फरार हैं. वैष्णवनगर थाने की पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
